रोजाना24, शिमला 30 जनवरी : प्रदेश विधानसभा में भरमौर विस क्षेत्र से चुनाव जीतकर पहुंचे विधायक डॉ जनक राज ने लोगों का दिल जीतने वाली बात कही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में न्यूरोसर्जरी की कहीं आवश्यकता हो तो वे उस कार्य के लिए निशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हैं । डॉ जनक राज ने इस संदर्भ में स्वास्थ्य सचिवालय में इस बारे में आवेदन किया है ।
डॉ जनकराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार चाहे तो शिमला, कांगड़ा व चम्बा में उनसे न्यूरोसर्जरी की सेवा उनकी उपस्थिति के अनुरूप ले सकती है। इस सेवा के लिए वे कोई धन स्वीकार नहीं करेंगे। डॉ जनक राज ने कहा कि चिकित्सा के इस क्षेत्र में जो कुछ जानकारी रखते हैं वह उसका लाभ लोगों को देना चाहते हैं। इसलिए वे जब जहां मौजूद हों वहां नजदीक किसी भी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए न्यूरोसर्जन की आवश्यकता हो तो वे वहां अपनी निशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
विधायक डॉ जनक राज के इस फैसले से लोगों ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद भेजा है, नूरपुर निवासी संजय कुमार ने कहा कि पांगी-भरमौर लोगों ने डॉ जनक राज को विधायक चुनकर उचित फैसला लिया है, वे दूरदर्शी ही नहीं भावुक इनसान भी हैं।
ग्राम पंचायत रणूहकोठी के प्रधान संजय कुमार ने कहा कि डॉ जनक राज के इस फैसले से वे शासन के साथ साथ लोगों को नया जीवनदान भी दे सकेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि डॉ जनक राज के आवेदन को बिना किसी देरी के स्वीकार किया जाए।
गौरतलब है कि डॉ जनकराज आईजीएमसी शिमला में न्यूरोसर्जरी में ऐड ऑफ डिपार्टमेंट रह चुके हैं और सर्जरी के क्षेत्र में सफलता के लिए प्रदेश भर में प्रसिद्ध हैं। सरकार अगर उनके आवेदन को स्वीकार कर लेती है तो प्रदेश की राजनीति में तो पहला अवसर होगा जब कोई विधायक मरीजों के ऑपरेशन भी करेगा।
इससे लोगों को बेहतरीन बेहतरीन सर्जन मिलेगा वहीं सरकार द्वारा सर्जन के लाखों रुपये वेतन देने में भी बचत होगी । सरकार के लिए यह ‘आम के आम गुठलियों के दाम‘ वाली बात होगी। प्रदेश बहरहाल निर्णय अब सरकार के पाले में है कि वह प्रदेश की जनता को डॉ जनक राज के इस निर्णय का लाभ दिलवाना चाहती है या नहीं ।