रोजाना24, चम्बा 18 जनवरी : भरमौर मुख्यालय में जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने कई विषयों पर खुलकर अपने विचार रखे।
सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ पेयजल, पर्यटन, बिजली, व मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सेवाओं को आम जन तक पहुंचाना तो आवश्यक है ही इसके अतिरिक्त विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दायरे को बढ़ाने पर कार्य किया जाएगा। यात्रा के दौरान पार्किंग, सुरक्षित सड़क मार्ग, यात्रियों के लिए स्थाई शौचालय व स्नानागार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना व सफाई व्यवस्था को गम्भीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के तमाम विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि केवल स्वास्थ्य खंड के 19 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर पैरामैडिकल स्टाफ के 19 में से 16 पद रिक्त हैं, अस्पतालों में नर्सों व स्टाफ नर्सों के पद खाली हैं । गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी मरीजों को व बच्चों के टीकीकरण के लिए जोखिम भरे रास्तों पर मीलों दूर चलकर अस्पतालों तक पहुंचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधाएं देने वाली योजनाएं चाहे प्रदेस सरकार की हो या फिर केंद्र सरकार की, आम लोगों को तब तक इनका लाभ नहीं मिलता जब तक कि इनके कार्यान्वयन करने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों के पद खाली हों।
पुरानी पैंशन लागू करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि पैंशन बुढापे का सहारा होती है लेकिन यह निजि क्षेत्र में कार्य कर रहे हर व्यक्ति को भी मिलनी चाहिए क्योंकि देश के विकास में उनका योगदान अपेक्षाकृत अधिक है। किसान के उपजाए आनाज को खाकर ही हर इनसान जिन्दा है ऐसे में किसान को भी तो फैंशन मिलनी चाहिए । न्यूनतम कितनी पैन्शन मिलनी चाहिए इस पर सरकार चर्चा करवा सकती है।
पत्रकारों के एक प्रशन का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पांगी व भरमौर क्षेत्र मे हर हर घर नल योजना व कई सिंचाई योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं लेकिन धरातल पर कई अनियमताएं पाएं जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री से बातचीत कर समस्या का समाधान करवाएंगे।
उन्होंने होली-उतराला सड़क मार्ग व पांगी घाटी को सुरंग से जोडने के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि होली उतराला सड़क मार्ग से केवल होली घाटी को लोगों को ही लाभ नहीं होगा बल्कि पूरे जिला के लोगों के लिए कांगड़ा,मंडी हमीरपुर आदि जिलों की दूरी कम हो जाएगी। वहीं पांगी उपमंडल सर्दियों के दौरान शेष विश्व से लगभग कटा ही रहता है ऐसे में इस उपमंडल को चम्बा जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र से जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों मुद्दों को लेकर वे केंद्रीय मंत्री नीतिन गढ़करी से बातचीत करेंगे।
उन्होंने क्षेत्र में चल रही विद्युत परियोजनाओं को स्थानीय लोगों, पर्यावरण, प्रकृति के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि केवल भरमौर विकास खंड में 26 जल विद्युत परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं या चल रही हैं जिससे तैयार होने वाली बिजली देश के विभिन्न राज्यों को तो रोशन करती है लेकिन मैहला व भरमौर विकास खंडों में पॉवर कटों, मद्धम रोशनी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इन परियोजनाओं के कारण कई हैक्टेयर उपजाउ भूमि बरबाद हो गई, प्राकृतिक जल स्रत सूख गए, कई लोग बेघर हो गए, कई परिवरों की सम्पति को नुक्सान हुआ लेकिन बदले में उन्हें कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इन विद्युत परियोजनाओं में रोजगार की उम्मीद स्थानीय लोगों ने पाली थीं लेकिन वहां भी चुनिंदा लोगों को लाभ अर्जित करने का मौका मिला जबकि स्थानीय बेरोजगार मुंह ताकते हा रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र में इन परियोजनाओं का कार्य जारी है, स्थानीय बेरोजगार युवाओं उनमें रोजगार दिलावने का प्रयास किया जाएगा।
डॉ जनक राज ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या को सुलझाने के लिए वे पहले वे स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सुझाएंगे जिसके बाद बड़ी समस्याओं को वे सरकार समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने स्थानीय विधायक द्वारा किए जा रहे हर प्रयास की सराहना की।