वन विभाग में तैनात बहुद्देश्यीय कर्मचारी की गिरने से हुई मृत्यु

रोजाना24, चम्बा 28 दिसम्बर : वन मंडल भरमौर के घराड़ू नामक स्थान पर तैनात बहुद्देश्यीय कर्माचारी आज दोपहर ददवां- भरमाणी सड़क मार्ग के पास घायलावस्था में मिला जिसकी आज दोपहर बाद मृत्यु हो गई। 

मृतक का पहचान मदन सिंह पुत्र जैसी राम निवासी गांव भरमौर के रूप में हुई है जो आज सुबह अपनी दैनिक सेवा के लिए भरमौर से घराड़ू के लिए निकला था लेकिन जब दोपहर तक वह ड्यूटी  पर नहीं पहुंचा तो सह कर्मियों ने मदन सिंह के घर पर फोन कॉल कर उसकी स्थिति जानी । तो मदन की पत्नी से पता चला कि वह सुबह ही ड्यूटी के लिए निकल गया है। इसके उपरांत वन विभाग के कर्मियों व परिजनों ने तलाश आरम्भ की तो ददवां घराड़ू के बीच बणखंडी मंदिर के पास मदन अचेत अवस्था में गिरा मिला। 

अनुमान लागया जा रहा है कि मदन सिंह का संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क से नीचे गिर गया। घायल मदन को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया । घायल मदन सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । वन परिक्षेत्र अधिकारी जितेन्दर कुमार ने कहा कि मदन सिंह विभाग में एमपीडब्लयू के पद पर तैनात था। रोजमर्रा की भान्ति वह आज अपनी ड्युटी पर जा रहा था इस दौरान वह रास्ते में गिर गया था। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर मृतक कर्मी के परिवार की यथासम्भव मदद की जाएगी।

 ग्राम पंचायत भरमौर के पूर्व प्रधान शिवचरण कपूर ने मदन सिंह की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *