प्रशासन ने ग्राम पंचायत पूलन में सुनी लोगों की समस्याएं

रोजाना22, भरमौर, 24 दिसम्बर : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत आज शनिवार को भरमौर उपमंडल की पूलन पंचायत में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम भरमौर ने शिविर की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भरमौर में उपमंडल स्तर पर प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा गाँव-गाँव जाकर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उनका निराकरण भी किया जा रहा है।

 ग्राम पंचायत पूलन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुपा, पालन ,पूलन मैहतर ,बगडू ,सिरडी, और ठठान के निवासियों ने भाग लिया। इसमें कुल 23 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया तथा अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि ज्यादातर समस्याएं सड़क,पानी ,बिजली से सम्बंधित थी जिनका मौके पर समाधान किया गया तथा कुछ समस्याओं को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

असीम सूद ने शिविर के दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर उपयोगी सेवायों का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जिले में ग्रामीण व दूरदराज के क्षेत्रवासियों को उनके घर द्वार पर ही राजस्व समेत अन्य विभागों से संबंधित सुविधाओं का उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने लोगों से राजस्व विभाग से सम्बंधित प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने का आग्रह किया ताकि उनके धन व समय की बचत हो सके।

उन्होंने बताया कि जन सहयोग और जन सेवा के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा घर द्वार पर समस्याओं को निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनहितेशी कार्यों के प्रभावी रूप से कार्यान्वयन व लोगों को लाभान्वित करने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने कोरोना के लिए जारी एडवाइजरी का अनुपालन भी सुनिश्चित किया गया।

 इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत पूलन अनीता कपूर ने रावमापा पूलन की चार दीवारी व मिडडे मील भवन की मुरम्मत, सुप्पा उठाऊ पेयजल योजना का शीघ्र निर्माण, कंढेलु पेयजल योजना का मुर्म्त कार्य शीघ्र करने की मांगें उठाई। 

इस अवसर पर तहसीलदार राकेश कुमार, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह, पूलन पंचायत प्रधान अनीता कपूर, उप प्रधान सुनील कुमार,विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान डॉ. आशीष शर्मा ,विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डॉ. करतार डोगरा, बाल विकास अधिकारी सुभाष दियोलिया, तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक चंदेल ,पुलिस निरीक्षक हरनाम सिंह , पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरनव शर्मा और डॉ अतुल शर्मा ,कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग विजेंद्र कपूर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *