रोजाना24, ऊना, 24 दिसम्बर : गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत बंगाणा उपमंडल की जोल पंचायत में एसडीएम योगराज धीमान की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में कुटलैहड़ विधानसभा के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो और चिंतपूर्णी विधानसभा के विधायक सुदर्शन बबलू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में ग्राम पंचायत जोल में मांगों से संबंधित 31 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 18 का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष को संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्रता से हल करने के निर्देश दिए।कार्यक्रम में कुटलैहड़ विधानसभा के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने अधिकारियों को बिजली, पानी व स्वास्थ्य से संबंधित आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने तथा लंबित पड़े अन्य कार्यों को भी शीघ्रता से हल करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जोल पंचायत की प्रधान सुनीता देवी, उप प्रधान रवि दत्त सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।