रोजाना24, चम्बा 18 दिसम्बर : भरमौर पाँगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद डॉक्टर जनक राज ने होली क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जगह जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । उन्होंने होली स्थित लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव परिणाम समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल के उपाध्यक्ष अनूप कुमार ने की ।
बैठक में विशेष तौर पर आमंत्रित भरमौर-पाँगी के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा कि इस जीत मे भाजपा के कर्मठ कार्यकताओं की मेहनत दिखती है । उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि पुराने ढर्रे पर चल रही कार्यशैली को बदला जाए ताकि विकास कार्यों को तीव्रता मिल सके। इस विधानसभा क्षेत्र को आर्दश विधानसभा क्षेत्र बनाना है जिसमें आप सभी लोगों की सहयोग की जरूरत रहेगी। पांगी भरमौर क्षेत्र के लोगों की आवाज को अब दबाया नहीं जा सकेगा बल्कि प्रदेश विस सदन में गूंजेंगी।
उन्होंने पार्टी के त्रिदेव, बूथ अध्यक्ष ,बूथ पालक आदि इकाइयों से आग्रह किया है केन्द्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं से कोई भी न छूटे, हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए । उन्होंने बताया कि शपथ लेने के बाद वह चरणबद्ध तरीके से सभी विभागों की बैठकें कर हर विभाग को विकास कार्य के निर्धारित लक्ष्य को तय समय व मानकों के अनुरूप पूरा करने की जिम्मेदारी की पड़ताल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वे अपने पूरा कार्यकाल अब पांगी व भरमौर विस के लोगों के बीच ही रहेंगे।
बैठक में मंडल महामंत्री विनोद कुमार, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एंव खणी वार्ड सदस्य अनिल कुमार, पूर्व टी ए सी सदस्य राकेश जरियाल ,पूर्व चंबा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश शांडिल व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।