रोजाना24, चम्बा 25 नवम्बर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडग्रां में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2022 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि सुभा देवी रहीं।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत , सोलो सांग, चंदा चमके, पहाड़ी नाटी, शिमला नाटी, गद्दयाली नाटी, देशभक्ति गीत, पंजाबी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, डांडिया, कश्मीरी नृत्य आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियां कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रभारी निरंजन कौर ने स्कूल की वार्षिक प्रगृति रिपोर्ट समस्त अतिथियों और अभिभावकों के सामने रखी । उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को आधुनिक व स्तरीय शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्टर व अन्य उपकरणों के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया जा रहा है। जिससे इन बच्चों की शिक्षा में तेजी से सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका परिणाम बेहतर होता है।
सभी विद्यार्थियों को जो पूरे वर्ष की गतिविधियों, वार्षिक परीक्षा परिणाम, खेल, व समस्त आयोजनों में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चोबिया व बडग्रां स्कूल के प्रधानाचार्य बाबू राम, ग्राम पंचायत बडग्रां के उपप्रधान सुनील कुमार, स्कूल प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष राज कुमार, समस्त पंचायत वार्ड सदस्य, केन्द्रीय मुख्य शिक्षक सुरेन्द्र पठानिया, विद्यालय के प्रवक्ता सोनु राम, पवन कुमार, अनिल चौहान , अजय चौहान, सुनील जरयाल, भूपेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, मुकेश लता आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।