Site icon रोजाना 24

भरमौर में जनजातीय गौरव दिवस के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

रोजाना24,भरमौर 17 नवम्बर : जनजातीय गौरव दिवस समारोह के तीसरे दिन उपमंडल भरमौर के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों , विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

एसडीएम भरमौर असीम सूद ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस समारोह की गतिविधियों में स्वच्छता अभियान को भी शामिल किया गया है। ताकि लोग अपने क्षेत्र के आसपास स्वच्छता रख सके,इस अभियान के तहत आज भरमौर के चौरासी मंदिर परिसर, विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, गांव, रास्तों और लघु सचिवालय पट्टी के चारों ओर साफ सफाई की गई।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद देश वासियों में स्वच्छता को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है और इस प्रयास से हर गांव मोहल्ला, में व्यापक बदलाव आएंगे और लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक भी होंगे।

उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस समारोह को मनाने का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं का संवर्धन और रहन-सहन जनजाति संस्कृति की जीवन शैली को उजागर करना है ।

इस दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ,विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि डॉ. करतार डोगरा, बाल विकास अधिकारी सुभाष दियोलिया,तहसीलदार भरमौर अशोक कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version