Site icon रोजाना 24

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगत का हुआ शुभारंभ, बीएमओ ने विधायक का जांचा रक्तचाप

रोजाना24, भरमौर 17, सितम्बर : आज शनिवार को विधानसभा क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत जगत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ हुआ। विधायक जियालाल कपूर ने इस प्रथमिक स्वास्थ्य का शुभारम्भ किया इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने विधायक जिया लाल कपूर का रक्तचाप की जांच की।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की बेहतरी के लिए गांवों में स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं, जिससे लोगों को घर द्वार ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने की बधाई दी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से तीन ग्राम पंचायतें जगत , रूणुकोठी, दुर्गेठी के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य तथा पेयजल आपूर्ति पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को गुणात्मक एवं सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं आरंभ की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमकेयर योजना जिसमें लोगों के उपचार हेतु 5 लाख रुपए तक निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई हैं। सहारा योजना जिसमें गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 3 हजार रुपए सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्धा पेंशन योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी दी।

इसके पश्चात विधायक जियालाल कपूर ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अंडर- 14 प्राथमिक पाठशाला जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भी विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के भाग ले रहे 161 खिलाड़ियों को खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला खणी में नए शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक) भरमौर असीम सूद, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली, खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा , प्रधान भरमौर अनिल कुमार,प्रधान जगत अमी चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version