खंड शिक्षा अधिकारी ने बनाड़ी व रैटण स्कूलों का किया निरीक्षण,शौचालयों की हालत थी खराब

रोजाना24, चम्बा 23 अगस्त : चम्बा जिला के प्रारम्भिक शिक्षा खंड भरमौर में आज खंड शिक्षा अधिकारी भरमौर सतपाल भराद्वाज ने दो प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्राथमिक स्कूल रैटण व बनाड़ी में कन्याओं व बालकों के प्रयोग के लिए एक-एक ही शौचालय है जिनकी हालत काफी खराब थी। रैटण स्कूल के शौचालय तक पहुंचने का रास्ता भी जोखिम भरा है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन स्कूलों में स्टाफ व अन्य एकेडमिक व्यवस्था ठीक हैं बच्चों की शिक्षा का स्तर भी ठीक है लेकिन शौचालयों की व्यवस्था मानकों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में ग्राम पंचायत सियूंर को स्कूल में अतिरिक्त शौचालय इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा खंड के हर स्कूल में व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। लापरवाह अध्यापकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जााएगी ।