रोजाना24, चम्बा 20 अगस्त : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत तुन्दाह स्थित प्रसिद्ध बन्नी माता मंदिर का रास्ते का डंगा गिर जाने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों के आंगन व खेतों से होकर गुजरना पड़ रहा है। रास्ते का डंगा गिरने के कारण उसके नीचे व ऊपर स्थित घरों की सुरक्षा पर भी खतरा बन आया है।
रास्ते का डंगा गिरने से अपने घर को खतरे में देख बन्नी गांव के रूप लाल ने बताया की पिछले एक महीने से उन्होंने हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाया है स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया और रास्ते की मुरम्मत की मांग की थी लेकिन आजतक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद बन्नी माता का प्रसिद्ध मेला होने वाला है लेकिन बन्नी माता मंदिर के इस मुख्य मार्ग की मुरम्मत के लिए कोई भी काम नहीं हो रहा है । उन्होंने पंचायत प्रधान और विधायक से मांग की है कि बन्नी माता मंदिर के इस मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि यात्रियों को मंदिर जाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि रास्ते डंगा लग जाने से दो घरों को होने वाले खतरे को कम कर, उनके घरों को सुरक्षित किया जा सकता है।
इस संदर्भ में ग्राम पंचायत तुन्दाह प्रधान पिंकी देवी ने कहा कि उक्त क्षतिग्रस्त रास्ते की मुरम्मत कार्य के लिए सोमवार को मस्ट्ररोल जारी हो जाएगा। जबकि इसके लिए उपयुक्त होने वाली सामग्री ढोने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पिंकी देवी ने कहा कि विकास खंड कार्यालय अधिकारी व कर्मचारी मणिमहेश ड्यूटी पर हैं इसलिए कार्य का मस्ट्ररोल समय रहते नहीं जारी हो पाया। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त से रास्ता निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा।