रोजाना24, चम्बा (भरमौर) 17 अगस्त : उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय पट्टी में आज स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण( लाडा ) की बैठक का आयोजन किया गया ।
विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर विकासात्मक कार्यों की रूपरेखा सुनिश्चित बनाने को कहा । उपायुक्त ने विशेष कर गैर जनजातीय क्षेत्र के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया ।
उन्होंने ग्राम पंचायत औरा और सल्ली को समान मात्रा में धन आबंटन करने के निर्देश दिए। बैठक में पिल्ली और गरोला संपर्क सड़क को स्वीकृति प्रदान करने के साथ गरोला-गुवाड़ संपर्क सड़क के निर्माण के लिए दस लाख रुपयों की राशि को भी स्वीकृत किया गया ।
इस दौरान गौ सदन लाहल के लिए एक लाख उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया । इसी तरह धरवाला पंचायत में पार्किंग की व्यवस्था के लिए राडी पंचायत को 10 लाख और लोथल पंचायत को पांच लाख की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई ।
उपायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यों के साथ पुस्तकालय और जिम इत्यादि स्थापित करने में प्राथमिकता रखने को कहा । उन्होंने पर्यटन आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात भी कही ।
उपायुक्त ने होली स्थित हेलीपैड में जल निकासी नालियों को बनाने के लिए विद्युत परियोजना जीएमआर को निर्देश जारी ।
डीसी राणा ने यह निर्देश भी दिए कि विद्युत परियोजना जेएससडब्ल्यू से संबंधित विकास कार्यों के लिए कमेटी के अनुमोदन के बिना धन समायोजित नहीं किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग शुरू किए गए कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ।
स्थानीय विधायक जियालाल कपूर ने परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि लोकहित से संबंधित विकास कार्यों में प्राथमिकता रखी जाए । उन्होंने यह भी कहा कि जनजातीय विकास उपयोजना के तहत समुचित मात्रा में धनराशि की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है ।
उन्होंने क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्यों के शेल्फ व दीर्घकालीन योजनाओं के प्राक्कलन तैयार करने को कहा ।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी निशांत ठाकुर ने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत करवाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का ब्यौरा रखा। इस दौरान परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों से संबंधित शेल्फ भी अनुमोदित किए गए ।
बैठक में एसडीएम भरमौर असीम सूद, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण संजीव महाजन ,वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, विद्युत परियोजनाओं के स्थानीय प्रबंधक, विभागों के अधिकारियों सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।