‘शूटिंग स्टोन’ की चपेट में आने मणिमहेश यात्रा पर जा रही मां बेटी की मृत्यु,दो अन्य घायल

रोजाना24,चम्बा,(भरमौर) 17 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान ‘शूटिंग स्टोन’ की चपेट में आने से आज दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि दो गम्भीर रुप से घायल हो गए हैं ।

दुर्घटना गूईं नाला नामक स्थान के पास घटी है । दोपहर करीब दो बजे मणिमहेश की ओर जा रहे मणिमहेश यात्रियों के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे ।इन शूटिंग स्टोन की चपेट में गोगा राम के सामने पत्नी व बेटी की पत्थरों की चपेट में आने से मृत्यु हो गई । घटना में दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । घायलों व मृत्तकों को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया ।

घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत चम्बा रैफर कर दिया गया है । जबकि शवों को अस्पताल के शव गृह में रखा गया है ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना बहुत भयानक थी जिसमें अंविता पुत्री गोगा राम निवासी गांव व डाकघर  लपियाणा तहसील हार चक्कियां  जिला कांगड़ा उम्र 10 साल चट्टानों के आवेग के साथ की मीटर नीचे जा गिरी जबकि अवंतिका की माता सोनू देवी पत्नी गोगा राम निवासी गांव व डाकघर  लपियाणा तहसील हार चक्कियां  जिला कांगड़ा उम्र 32 साल के सिर पर पत्थर लगने से वह वहीं अचेत हो गई ।

दुर्घटना में साहिल शर्मा पुत्र श्री सुभाष चंद गांव सलोली मोड़ डाकघर तैहसील व जिला उना व उम्र-22 साल व गणेश पुत्र श्री तिलक राज निवासी वार्ड नंबर 5 सुजानपुर तहसील व जिला पठानकोट पंजाब उम्र 27 साल को गम्भीर चोटें आई हैं ।

प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 25000 रुपये फौरी राहत प्रदान की है।