अनदेखी ! सड़क के अभाव में पैदल अस्पताल जा रही महिला ने बीच राह में बच्चे को दिया जन्म

रोजाना24,चम्बा 14 अगस्त : भरमौर विस क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में आज भी लोग सड़क सुविधा के अभाव में नारकीय हालात का सामना कर रहे हैं । बीमार अथवा घायल होने की स्थिति में लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचना मुश्किल है । 

आज सुबह ग्राम पंचायत दुर्गैठी के हाट गांव की गर्भवती बीना देवी पत्नी विपिन कुमार को जांच हेतु नागरिक अस्पताल भरमौर लाया जा रहा था । चूंकि गांव के लिए सड़क सुविधा नहीं है इसलिए उसे करीब पांच किमी पालकी में   सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया । आधा रास्ता तय करते ही बीना को प्रसव पीड़ा आरम्भ हो गई और फिर सड़क मार्ग से करीब एक किमी पूर्व लड़की को जन्म दे दिया ।

प्रसव के दौरान उनके साथ परिवार की एक अन्य महिला भी थी । इस दौरान गांव के लोग भी मौके पर सहायता के लिए पहुंच गए । प्रसव के बाद ग्रामीण धात्री महिला व नवजात को पालकी में बिठाकर वापिस घर ले गए ।

घटनाक्रम पढ़कर आपको स्थिति सामान्य लग सकती है लेकिन अगर आप इस परिस्थिति में स्वयं को रखकर देखें तो आप स्वयं को असहाय पाएंगे। आप जोर से रोना चाहेंगे हो सकता है रुंधे गले से आपकी चीख भी न निकले । 

आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और सरकार अब तक मूलभूत सुविधआएं उपलब्ध नहीं करवा पाई है । कुछ दिन पूर्व ही ग्राम पंचायत खणी के बाहलो गांव के घायल व्यक्ति को पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाने में इतनी देर हो गई कि उसकी जान ही चली गई । 

गर्भवती महिला के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आशा व आंगनवाड़ी कार्य तक तैनात हैं अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के जननी सुरक्षा योजना के तहत धात्री महिला को भी सरकार द्वारा राशि प्रदान की जाती है ।

सड़क के अभाव में कितनी गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक पहुंच पाती होंगी आज की घटना यह समझने के लिए पर्याप्त है । गांव के युवकों ने इस परिस्थिति के लिए स्थानीय विधायक जियालाल कपूर को खूब खरी खोटी सुनाई । उन्होंने कहा कि हमारा उपयोग केवल वोट प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है । हालात से मजबूर उन्होंने पुराने जन प्रतिनिधियों को गांव में  दोबारा चुनाव प्रचार पर न आने की चेतावनी भी दे दी है ।

पंचायत की वार्ड सदस्या निशा देवी ने कहा कि उनके वार्ड को सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को रोजमर्रा प्रयोग का राशन व अन्य सामान पीठ पर ढोना पड़ता है । वहीं गांव में किसी के बीमार या घायल होने पर स्थिति चिंताजनक हो जाती है । अगर गांव के युवक आज मौजूद न होते तो गर्भवती बीना देवी को घर से बाहर भी न निकाला जा सकता था । उन्होंने सरकार से मांग की कि हा से हाट तक प्रस्तावित सड़क मार्ग का कार्य शीघ्र पीरा किया जाए ।

सड़क मार्ग का कार्य लम्बित होने के प्रश्न पर लोनिवि अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने कहा कि उक्त सड़क मार्ग का कार्य नाबार्ड के योगदान से किया जा रहा है जिसे पूरा करने के लिए अभी डेढ वर्ष का निर्धारित समय शेष है ।

गौरतलब है कि गत पंद्रह अगस्त को स्थानीय विधायक जियालाल कपूर ने हा से हाट सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया था लेकिन भूमि पूजन के बाद कार्य आगे नहीं बढ़ पाया है ।जिस कारण लोगों को हर रोज मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।