आईटीआई पास अभ्यर्थियों को वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन के पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार

रोजाना24, हमीरपुर, 08 अगस्त :  17 अगस्त को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार।

 प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि माधव केआरजी लिमिटेड टोल प्लाजा के नजदीक, अमलोह रोड, अकालगढ़, जिला पटियाला पंजाब द्वारा आईटीआई पास अभ्यर्थियों को वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन के पदों पर नियुक्त करेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं मेडिकल भी होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 1 वर्ष के लिए ट्रेनिंग तौर पर 10 हजार रूपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। एक वर्ष बाद स्थाई कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा और उनका मासिक मानदेय 15 हजार होगा।

       उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 17 अगस्त को प्रात: 10 बजे आईटीआई हमीरपुर में अपने मूल प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतियां,आधार कार्ड व प्रतियां, रिज्यूम तथा तीन फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को दो डोज कोविड वैक्सिनेशन की लगी होना चाहिए और उसे कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर0-01972-222609 पर सम्पर्क कर सकते हैं।