Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा के लिए निर्णयों पर प्रशासन ले रहा यू टर्न,व्यापार मंडल,पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन व टैक्सी ऑपरेटर संघों ने जताया रोष

रोजाना24, भरमौर(चंबा) 05 अगस्त : चौरासी होटल भरमौर मे शुक्रवार को पैशनर वैलफेयर एशोसिएशन, चौरासी व्यापार मंडल,टैक्सी यूनियन भरमौर की सयुक्त बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता धीरज राम ठाकुर ने की। बैठक मे पट्टी से दांदवा के बीच बीते बर्ष लगी लाईटें जो नही जलाई जा रही उसे लेकर विरोध जताया गया। जब यह पैसा खर्चा गया था तो उस वक्त यह तय क्यों नहीं किया गया कि इस की बिल का भुगतान कौन संस्था करेगी ?
मणिमहेश यात्रा शुरू होने के बावजूद यात्री व स्थानीय लोग रात को अंधेरे पर आने जाने मे विवश हैं । बैठक में हैलीटैक्सी के किराए पर बढौतरी के साथ वृद्धों को छूट न देने पर विरोध जताया गया ।
बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि मणिमहेश यात्रा की बैठक में यह सुनने मे आता रहा कि पट्टी से दांदवा के बीच मे कोई लंगर नही लगेगा क्योंकि अक्सर इसी बीच ज्यादा जाम लगते हैं इसके बावजूद भी लंगर की अनुमति दी जा रही है।

टैक्सी यूनियन की तरफ से प्रशासन से मांग की है कि हड़सर में कम से कम दो गाडियों की अनुमति दी जाऐ ताकि श्रद्धालुओं को टैक्सी के लिए परेशान न होना पड़े ।युनियन उपाध्यक्ष कीमत राम ने कहा कि टैक्सी यूनियन द्वारा प्रशासन से कई मुद्दों को लेकर मांग की जाती रही है लेकिन अधिकतर मुद्दों का कोई हल नहीं हो पाया है ।
भरमौर-हंंडसर मार्ग जो कि प्रंघाला नाले पर बार बार भूस्खलन होने व पुल का काम धीमी गति से चलने के कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने लोक निर्माण विभाग कार्यप्रणाली के प्रति खेद जताया गया । उन्होंने कहा कि अगर यह काम मार्च माह मे तेजी से शुरू किया होता तो आज मणिमहेश यात्रियों के अलावा हड़सर, कुगति व प्रंघाला पंचायत के लोगों को परेशानी न उठानी पड़ती ।
व्यापार मंडल प्रधान रंजीत शर्मा ने कहा कि तीनों संगठनों ने समूहिक रूप से प्रशासन को लिखित में मणिमहेश यात्रा से सम्बंधित मुद्दों को रखने जा रहा है ताकि यात्रा शुरू होने से पहले इनका हल हो सके । समय रहते प्रशासन अगर इसका समाधान नहीं करता तो तीनों संगठन समूहिक रूप से धरना भी कर सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
इस मौके पर पैंशनर वैलफेयर एशोसिएशन इकाई के प्रधान धीरज राम ठाकुर, गोपाल ठाकुर, व्यापार मंडल के प्रधान रणजीत शर्मा, कोर कमेटी के सदस्य देश राज शर्मा, टैक्सी यूनियन के उप प्रधान कीमत ठाकुर, सतीश सन्याल, भक्त राम आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version