रोजाना24, चम्बा 30 जुलाई : भरमौर में जन्माष्टमी पर्व से आरम्भ होने वाली सात दिवसीय स्थानीय जातरों (मेलों) के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में अस्थायी दुकानें भी स्थापित की जाती हैं। जिनके लिए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा परिसर में ही प्लाट चिन्हित कर नीलामी आधार पर व्यवसायियों को आबंटित किया जाता है।
दो वर्ष तक कोविड-19 वायरस के कारण प्रशासनिक पाबंदियों के चलते यहां न तो जातरों का आयोजन हुआ व न ही अस्थाई दुकाने लगीं। लेकिन इस वर्ष यह जातरें सामान्य रूप से आयोजित की जा रही हैं। ग्राम पंचायत भरमौर ने इस दौरान स्थापत की जाने वाली अस्थाई दुकानों के लिए प्लॉट नीलामी की सूचना जारी कर दी है।
पंचायत सचिव दीपक कुमार ने कहा कि अस्थाई दुकानों के लिए पलॉट की नीलामी 03 अगस्त को पंचायत भवन हॉल में होगी । पंचायत 166 प्लॉेट की नीलामी करेगी जिसमें नम्बर 1 से 88 तक के प्लॉट की न्यूनतम बोली 30,000 रुपये होगी जबकि नम्बर 88 से 166 तक के प्लॉट की न्यूनतम बोली 20,000 रुपये से आरम्भ होगी।
पंचायत सचिव ने कहा कि अस्थायी दुकानों का ढांचा पंचायत ही तैयार करके देगी व उसमें बिजली की सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा कि नीलामी में दुकान प्राप्त करने वाले व्यवसायी को 18 अगस्त तक दुकान उपलब्ध करवा दी जाएगी और यह दुकानें 5 सितम्बर तक ही लगाई जा सकेंगी।
नीलामी लेनदेन नकद राशि में होगा।