Site icon रोजाना 24

सैनिटेशन फीस जमा करवाने वाले ही लगा पाएंगे मणिमहेश यात्रा के दौरान लंगर – उपमंडल अधिकारी असीम सूद

रोजाना24, चम्बा (भरमौर),18 जुलाई : आज उप मंडल अधिकारी नागरिक असीम सूद की अध्य्क्षता में मणिमहेश ट्रस्ट की बैठक का आयोजित हुई जिसमें लंगर समिति सैनिटेशन फीस देने के बारे में चर्चा हुई। बैठक में उपमंडल अधिकारी असीम सूद ने कहा जो लंगर समिति सैनिटेशन फीस 12 हजार जमा करवाएगी उन्हे ही लंगर लगाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए वेबसाइट लांच की जा रही हैं जिस पर फैसला आगामी बैठक में लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे जिसके लिए मणिमहेश ट्रस्ट के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि घराटी सभा जो लंगर समिति के जनरेटर के माध्यम से बिजली का बंदोबस्त करवाएगी जिसमें होने वाला खर्च मणिमहेश ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा और इसके अलावा सहयोग के लिए विद्युत विभाग के साथ भी चर्चा की जाएगी।

उपमंडल अधिकारी ने कहा कि इस बार यात्रा के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में यात्रा से संबंधित सइनेजिज भी लगवाए जाएंगे जिसके माध्यम से मणिमहेश यात्रा की झलक दिखाई जाएगी।

बैठक में श्री मणिमहेश न्यास द्वारा चौरासी मंदिर परिसर के चारों और सफाई व्यवस्था को देखते हुए लंगर न लगाने की बात कही।यात्रा के दौरान शिव चेलों को ठहरने की व्यवस्था धनछो में करवाने के साथ सराय की सफाई को लेकर वन मंडल अधिकारी उचित व्यवस्था रखेंगे। 

बैठक में वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह,तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण शर्मा, नायब तहसीलदार आशीष ठाकुर,सदस्य श्री मणिमहेश न्यास मोतीराम शर्मा,वकील भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version