Site icon रोजाना 24

स्कूलों में अनुशंसित पार्टटाईम मल्टीटास्क वर्करस का परिणाम घोषित

रोजाना24,चम्बा 12 जुलाई : चम्बा जिला के विभिन्न स्कूलों में रिक्तपार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्करस पदों को भरने के लिए उपमंडलाधिकारियों की अध्यक्षता में एक चयन कमेटी द्वारा आवेदकों के आवेदनों की जांच कर योग्य उम्मीद्वार के चयन की प्रक्रिया में भरमौर शिक्षा खंड ने सबसे पहले परिणाम घोषित कर दिया है। भरमौर शिक्षा खंड में 34 पदों के लिए 22 व 24 जून को उपमंडलाधिकारी भरमौर कार्यालय में पार्टटाईम मल्टीटास्क वर्करस के लिए परामर्श समिति ने आवेदकों के दस्तावेजों की पड़ताल की।

खंड शिक्षा विभाग कार्यालय भरमौर ने गत दिवस इसका परिणाम घोषित कर दिया । खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल भारद्वाज ने कहा कि उपमंडलाधिकारी भरमौर की अध्यक्षता में परामर्श समिति सदस्यों व बीईईओ कार्यालय कर्मचारियों ने गहनता से निरीक्षण कर इस कार्य को बिना किसी भेदभाव के जिला भर में सबसे पहले पूरा किया है। उनहोंने कहा कि इस शिक्षा खंड के अनुशंसित 34 पदों  के लिए कर्मचारियों की चयन सूचि जारी कर दी गई है। चयनित कर्मी में से अगर कोई समय रहते सेवा स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाता तो तो उसके स्थान पर वेटिंग लिस्ट में शामिल व्यक्ति ड्यूटी ज्वाईन कर सकरता है।

इन स्कूलों में तैनात होंगे यह पार्टटाईम मल्टीटास्क वर्करस

राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोबिया में नितेश कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुठार में शंकर कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठठाण में पुन्नू राम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुप्पा में नीता देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भद्रा में किशोरी लाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरकाओ में रजिंदर कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरड़ी में रज्जो देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलानी में रजनीश कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मांधा में प्यार सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय औरा में राजेश कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुआड़ में जोगिंद्र सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलपड़ी में रवि राज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्लो में अनिल कुमार , राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांह में धर्म सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियूंर में अशोक कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालन में इच्छिया देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूलन में शिव कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ग्राम में किरण कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय घरेड़ में शिमलो देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़ू में होंसली देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सचूईं में कांता देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाहल में सुनीता देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शठली में मीना कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरीमा में ममता देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरमौर (कन्या) में रेखा देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चनणी में कृष्णा देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुंड में पूजा देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरमौर (बालक) में सुरेखा देवी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हड़सर में सपना देवी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजसेई में महाछा राम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय लाहल में चंद्रेश कुमार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुल्लो में महेश कुमार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेरकाओं में रजिंद्र कुमार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय में संजीव कुमार का चयन पार्टटाईम मल्टीटासेक वर्करस पद पर हुआ है। 

Exit mobile version