रोजाना24,चम्बा 07 जुलाई : प्रदेश में आज से ग्राम सभाओं का आयोजन शुरु हो गया है । लेकिन जिला परिषद कैडर कर्मचारी अधिकारियों द्वारा जारी पैन डाऊन हड़ताल के कारण आज भरमौर विकास खंड में निर्धारित छः पंचायतों में से केवल ग्राम पंचायत भरमौर में ही ग्राम सभा का कोरम पूरा हो पाया। जहां सिलाई प्रशिक्षिका अंजू देवी ने ग्रामसभा की कार्यवाही लिखी।
पंचायत निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि पंचायत सचिवों व तकनीकी स्टाफ के हड़ताल पर जाने के बाद सरकार ने ग्राम सभा की कार्यवाही लिखने के लिए ग्राम रोजगार सेवकों व सिलाई केंद्र प्रशिक्षिकाओं को अधिकृत किया था। जिन्हें पंचायत सचिवों के साथ मिलकर कार्य करने का अनुभव भी है। भरमौर विकास खंड की 31 पंचायतों में से आज ग्राम पंचायत कुगति,क्वारसी,तुंदाह,भरमौर,गरोला व गरौंडा में ग्राम सभाएं आयोजित की जानी थी। ग्राम सभाओं में कुछ प्रमुख कमेटियों का गठन व विकास कार्यों पर प्रस्ताव पारित किए जाने थे।
पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने के बाद कुछ पंचायत प्रधानों ने भी ग्राम सभाओं से किनारा कर हड़ताल पर बैठे कर्मियों को अपना समर्थन दिया है। खंड विकास अधिकारी सुरेंदर जेटली ने कहा कि वे सरकार द्वारा जारी दिशानिर्दे्शों के अनुरूप निर्णय ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।