Site icon रोजाना 24

स्वयं सहायता समूह मणिमहेश मेले के दौरान स्थानीय उत्पादों की करेंगे बिक्री

रोजाना24, चम्बा (भरमौर), 7 जुलाई : विकास खंड भरमौर के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक में श्री मणिमहेश मेले के दौरान में स्थानीय उत्पादों की बिक्री को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में स्थानीय उत्पाद जैसे राजमाह,माह,कुलथ, सेब,अखरोट, शहद , स्थानीय शॉल,स्वेटर इत्यादि की बिक्री के लिए उनकी सही तरीके से पैकेजिंग करने का निर्णय लिया गया । खंड विकास अधिकारी कार्यालय के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वयक संजय शर्मा ने कहा कि उत्पादों की पैकिंग के लिए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी है । संजय ने कहा कि स्वंय सहायता समूह के लिए 10 कैनोपी उपलब्ध कराई गई । इसके साथ ही ददवां गांव में स्थाई हिम इरा दुकान भी खोली जा रही है जिससे महिलाओ की आर्थिकी मजबूत होगी ।

Exit mobile version