Site icon रोजाना 24

23.50 करोड रुपए से होगा चुवाडी से जोत संपर्क सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य

रोजाना24,चम्बा,(भटियात) 5 जुलाई : लोकसभा सांसद किशन कपूर ने आज विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत सिहुंता व नगर पंचायत चुवाडी का  दौरा कर पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का  जायजा लिया और सिहुंता स्थित समुदाय भवन में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतम का मौके पर निराकरण किया।कार्यक्रम में सांसद किशन कपूर ने कहा कि चुवाडी से जोत 23.50 करोड , समोट से मनुता 5.50 करोड़ तथा बलाना से गोला संपर्क सड़क मार्ग के सुधारीकरण के लिए 7.50 करोड़ की धनराशि को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति प्रदान करने हेतु लगभग सभी औपचारिकता पूर्ण की जा चुकी है जिसे जल्द ही अनुमोदित कर दिया जाएगा ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए खगल उठाऊ सिंचाई योजना के लिए 7.50 करोड़ की धनराशि को भी स्वीकृत प्रदान की गई है। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद व विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ग्राम पंचायत सिहुंता में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी लाभार्थियों को डेढ़ लाख के चेक भी वितरित किए।लोकसभा सांसद ने आम जनमानस के उत्थान के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना,जल जीवन मिशन व आयुष्मान भारत जैसी महत्वकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

लोकसभा सांसद किशन कपूर ने दोपहर बाद नगर पंचायत चुवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र भटियात के लिए एक एंबुलेंस देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत साडल के गांव रतराडी में अनुसूचित जाति समुदाय भवन बनाया जाएगा जिसके लिए सांसद निधि से 5 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। 

उन्होंने द्रमण बाया चुवाड़ी – चंबा तीसा  नेशनल हाईवे बनाने की बात भी कही।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं को देश सेवा के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त होगा। सेना में अग्निवीर को सेवाएं देने के पश्चात देश और प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर  विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ।कार्यक्रम में विधानसभा मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के सभी दूरदराज के गांव को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। प्राथमिकता के साथ हर गांव को सड़क सुविधा के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य सचेतक ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने चुवाड़ी में पथ परिवहन निगम के सब डिपो के भवन लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। भविष्य में निगम का पेट्रोल पंप भी यहां पर स्थापित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुवाडी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 185 मकान बनाए गए है जिसमें 80 अनुसूचित जाति वर्ग के मकान शामिल है।इस अवसर अध्यक्ष नगर पंचायत सुदेश धीमान  ,जिला परिषद सदस्य अभिमन्यु जरियाल,मंडल अध्यक्ष दिव्य चक्षु,मंडल महामंत्री सुरेंद्र धीमान,अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल शर्मा,पंचायत समिति सदस्य व युवा मोर्चा अध्यक्ष रितेश राणा, प्रधान अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष नंद किशोर पाठक कैप्टन केडी थापा, डीएम जगन ठाकुर, तहसीलदार सुरेन्द्र ,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल ठाकुर, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश्वर शर्मा ,सहायक अभियंता विधुत विभाग रमणीक सिंह, प्रभात,चैन सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Exit mobile version