पार्टटाईम मल्टीटास्क वर्कर पद के लिए उपप्रधान ने कर दिया आवेदन,ग्रामीणों को नहीं लगी भनक !

रोजाना24,चम्बा 2 जुलाई : स्कूल में पार्टटाईम  मल्टीटास्क वर्कर भर्ती प्रक्रिया पर ग्रामीणों  ने उठाए सवाल,उपमंडलाधिकारी को भेजी शिकायत ।

शिक्षा विभाग द्वारा भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत रणूहकोठी के रामापा सामरा में पार्टटाइम मल्टीटास्क वर्कर का पद भरने के लिए एक सूचना जारी की गई थी । आवेदन तिथि बीत जाने के  पश्चात पंचायत के लोगों ने इस पद को भरे जाने की पूर्व सूचना न मिलने की शिकायत उपमंडलाधिकारी भरमौर से की है ।

पंचायत के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षरित एक शिकायत पत्र में कहा है कि कुछ दिन पूर्व ही उन्हें पता चला कि सामरा स्कूल में पार्टटाईम मल्टीटास्क वर्कर के लिए पंचायत के उपप्रधान ने आवेदन कर रखा है जबकि अन्य लोगों को कानों कान खबर भी न लगी । ग्रामीणों ने कहा कि जब इस बारे पंचायत प्रधान व स्कूल अध्यापकों से बातचीत की गई तो उन्होंने भी इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की ।

ग्राम पंचायत रणूहकोठी प्रधान शुभकरण (संजीव) ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ दिन पूर्व ही पता चला है । उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से पड़ताल करने के बाद पता चला कि इन पदों को भरने के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन निकालने के अलावा सम्बंधित पंचायत घर  व स्कूल भवन की सामने वाली दीवारों पर अधिसूचना/सूचना चस्पा की जानी थी लेकिन न तो स्कूल भवन व न ही पंचायतघर भवन की दीवार पर इस मामले की कोई जानकारी चस्पा की गई ।

उन्होंने कहा कि समाचार पत्र केवल राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए के आसपास के गांवों तक ही पहुंचते हैं । जबकि रणूहकोठी पंचायत में तो मोबाईल नेटवर्क भी ढंग से नहीं चलता । ऐसे में स्कूलों में पार्टटाइम मल्टी वर्करों की भर्ती के संदर्भ में लोगों तक सूचना समय पूर्व पहुंच ही नहीं पाई ।

इस संदर्भ में बीईईओ गरोला ने कहा कि खंड शिक्षा विभाग कार्यालय ने 13 अप्रैल को समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया था जिसके बाद ही आगामी कार्यवाही आरम्भ की गई । स्कूल भवन व पंचायत घर की दीवारों पर सूचना न चिपकाए जाने प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में कार्यालय में पद भार संभाला है इसलिए उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है ।

गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय के अनुसार निर्धारित स्कूलों में इन पदों के लिए आवेदन कर आमंत्रित करने के लिए 12 अप्रैल से पूर्व समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन जारी कर लोगों को सूचित किया जाना था। जिसके अनुसार  27 अप्रैल तक आवेदन दाखिल किए जाने व 10 मई को आवेदनों की छंटनी की जाने की व्यवस्था थी । जिसके उपरांत उपमंडलाधिकारी भरमौर द्वारा मुल्यांकन में वरिष्ठता के आधार पर आवेदक को नियुक्ति दी जानी थी । जबकि लोगों की शिकायत है कि पंचायत के उपप्रधान को ही इसकी जानकारी थी जिन्होंने स्वयं ही इस पद के लिए आवेदन कर दिया जबकि अन्य लोगों को इस बारे में देर से सूचना मिली है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत भवन व स्कूल की दीवारों पर पार्टटाईम मल्टीटास्क वर्कर भर्ती की सूचना न चिपकाए जाने की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए व इस स्कूल में इस पद के लिए नयो सिरे से आवेदन आमंत्रित किए जाएं।

इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी भरमौर असीम सूद ने कहा कि उनके पास एक शिकायत पहुंची है लेकिन विज्ञापन कब और कैसे किया जाना था यह उपशिक्षा निदेशक कार्यालय से सम्बंधित है । अगर इसमें स्थानीय क्षेत्र स्तर पर लापरवाही हुई है तो इसकी जांच की जाएगी ।