Site icon रोजाना 24

मणिमहेश के लिए 12 अगस्त से शुरू होगी हैलिटैक्सी सेवा,लंगर समितियां से लिया जायगा स्वच्छता शुल्क

रोजाना24, चम्बा (भरमौर) 29 जूनअतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर निशांत ठाकुर की अध्यक्षता में श्री मणिमहेश न्यास की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय में किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  ने श्रद्धालुओं  की सुविधा के दृष्टिगत भरमौर बस स्टैंड से चौरासी मंदिर परिसर तक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने यह  निर्देश भी दिए कि यात्रियों की सहायता एवम सुविधा के  लिए शिकायत कक्ष भी खोले  जाएं । उन्होंने कहा कि इस बार हेलीकॉप्टर की सुविधा 1 सप्ताह पहले से शुरू हो जाएगी ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने विशेषकर साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में लंगर समितियों के अध्यक्षों ने भी अपने सुझाव रखे । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने लंगर समितियों के अध्यक्षों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि लंगर स्थल सुरक्षित जगह पर बनाए जाएंगे। बैठक में  लंगर समितियों से   सैनिटेशन चार्ज लिए जाने का निर्णय भी लिया गया ।

  यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  के खाना ,मेडिकल सुविधा, शौचालय की व्यवस्था ,पीने के पानी की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। अध्यक्ष महोदय ने बैठक में आए सभी लंगर समितियों के अध्यक्षों से सुझाव मांगे।

बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक असीम सूद, तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण शर्मा, वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ,सहायक अभियंता जल विभाग से विवेक  ,कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग दिनेश, लंगर समिति अध्यक्ष विपिन महाजन सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version