रोजाना24, चम्बा, 26 जून : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में एचपीपीटीसीएल द्वारा टॉवर पर विद्युत तारें चढ़ाये जाने का कार्य किया जाना है जिसके लिए भरमौर विद्युत उपमंडल के बड़ग्रां फीडर से कल 27 जून व 29 जून 2022 को पॉवर कट रखा जाएगा। विभागीय कनिष्ठ अभियंता ने कहा है कि यह पॉवर कट सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे के बीच रखे जाएंगे । इस दौरान ग्राम पंचायत पूलन,बड़ग्रां,तुन्दाह व औरा के कुछ गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की मांग की है।