उपायुक्त से पेयजल में कचरा व कीड़े आने की शिकायत,अधिकारी हैं कि सुनते ही नहीं

रोजाना24,चम्बा 21 जून : भरमौर उपमंडल में समस्याएं कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। लोग जब इस संदर्भ में अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती। भरमौर मुख्यालय में पिछले लम्बे समय से पेयजल में कचरा आने की शिकायतें आ रही हैं लेकिन जलशक्ति विभाग इसे स्वच्छ बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। 

लोगों का कहना है कि वे अधिशाषी अभियंता भरमौर को कई बार इस संदर्भ में सूचित कर चुके हैं लेकिन वे कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहे। समस्या से निजात न मिलते देख पंचायत समिति सदस्य भरमौर विक्रम कपूर ने आज उपायुक्त चम्बा से मिलकर इस मामले में शिकायत प्रस्तुत कर  स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि नड्ड नामक स्थान पर बने पेयजल भंडारण टेंकों की फिल्टर प्रणाली हर वर्ष खराब ही रहती है। विभाग ने  बहते नाले से पानी पेयजल टैंकों में डाल दिया है जिससे नलों में कचरा व कीड़ों से युक्त पानी पहुंच रहा है।

उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने अधिशाषी अभियंता भरमौर दलेर सिंह को तुरंत स्वच्छ पेयजल बहाली के निर्देश जारी किए हैं।