Site icon रोजाना 24

डॉ जनक की सक्रियता से भरमौर विस क्षेत्र में एक दल छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने की प्रक्रिया पर लगा विराम !

रोजाना24,चम्बा 16 जून : प्रदेश में विस चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां भले अभी परोक्ष रूप से कार्य कर रही हों लेकिन चुनावों में भाग लेने के लिए प्रत्याशियों ने मोर्चे प्रत्यक्ष रूप से सम्भाल लिए हैं। प्रदेश के विभिन्न विस क्षेत्रों में लोग एक दल छोड़ कर दूसरे दल को समर्थन दे रहे हैं । नई पार्टी में हार पहनाकर उनका खूब स्वागत हो रहा है। लेकिन पांगी-भरमौर विस क्षेत्र में हालात कुछ और ब्यान कर रहे हैं । यहां विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी तो पब्लिक में निकल पड़े हैं लेकिन लोग खुलकर उनके साथ नहीं आ रहे। 

विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी को तो छोड़िए यहां सत्ता में बैठे विधायक से भी लोग किनारा करने लगे हैं। चुनावी वर्ष में राजनीतिक दल अक्सर लोगों को दूसरे दल से निकाल कर अपने दल में शामिल करवाने की जोड़ तोड़ में लगे रहते हैं। करीब करीब हर दिन बकायदा हार पहनाकर नेताओं द्वारा उनके स्वागत की तस्वीरें समाचार पत्रों में छपती दिख जाती थीं। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा और इसका मुख्य कारण आईजीएमसी शिमला में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज की राजनीतिक गलियारों में सक्रियता को माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार आरएसएस की विचारधारा वाले डॉ जनक राज कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक दशक से राजनीति में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार उनकी सक्रियता व आत्मविश्वास उनके हावभाव से झलक रहीे हैं। डॉ जनक राज के इसी आत्मविश्वास ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रदेश की राजधानी स्थित प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान में एक बड़े पद पर आसीन अधिकारी खुलकर लोगों के बीच जा रहा है तो इसके पीछे जरूर कोई बड़ी वजह है। लोगों का ऐसा सोचना बेजा भी नहीं है ।

पिछले कुछ माह से डॉ जनक राज पांगी-भरमौर विस क्षेत्र में लगातार दौरे कर लोगों से मिल रहे हैं। चुनावों में भाग लेने को लेकर वे इतना तो कहते हैं कि जैसा सरकार व पार्टी के आदेश होंगे वे वैसा ही करेंगे। चूंकि वे अभी सरकारी पदभार सम्भाले हुए हैं ऐसे में उनका इस बारे खुलकर न बोल पाने की मजबूरी को समझा जा सकता है । जबकि पार्टी के आईटी सेल के जिला प्रमुख मदन नरयाल की माने तो इस विस क्षेत्र के हर गांव से डॉ जनक के लिए आमंत्रण सूचि इतनी लम्बी है कि सीमित समय में वे हर गांव तक नहीं पहुंच पा रहे। उन्होंने कहा कि आज ग्राम पंचायत चोबिया,हड़सर,व घरेड़ के सात गांवों के आमंत्रण पर वहां लोगों से बातचीत हुई । इस दौरान डॉ जनक राज ने 37 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की ।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से पांगी-भरमौर विस क्षेत्र में राजनीतिक नेतृत्व परिवर्तन के लिए लोग दबी जुबान से चीख रहे हैं । क्षेत्र के लोगों काकू राम,विरेंदर,सचिन,राकेश,सुरेंदर,प्रकाश,पवन,सुरेश आदि की माने तो इसी प्रयास में उन्होंने बीते चुनावों में राजनीति के पुराने को अस्वीकार कर नये चेहरे जिया लाल कपूर के पक्ष में मतदान किया था लेकिन वे लोगों की आशाओं पर खरा नहीं उतर पाए हैं लिहाजा लोग डॉ जनक राज से व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चुनाव मैदान में उतरने की मांग कर रहे हैं ।

 

Exit mobile version