Site icon रोजाना 24

सुजानपुर टीहरा में मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस – जितेंद्र सांजटा

रोजाना24, हमीरपुर 16 जून : सुजानपुर टीहरा में 21 जून को मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस। यह जानकारी एडीएम जितेंद्र सांजटा ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने बताया कि 21 जून को 8 वां अंतराष्ट्रीय योगा दिवस सुजानपुर टीहरा के किला (कटोच पैलेस) में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर आयुष विभाग के डा.योगा अभ्यास करवाएंगे। उन्होंंने बताया कि योग दिवस पर स्कूलों के विद्यार्थी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

                     

Exit mobile version