Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा 2022 : मणिमहेश यात्रियों के लिए पहले से अधिक संख्या में बनाए जाएंगे अस्थाई शौचालय

रोजाना24, चम्बा 09 जून : मणिमहेश यात्रा 2022 के आयोजन के लिए मणिमहेश न्यास ने आज बैठक का आयोजन किया । कोविड-19 के कारण मणिमहेश यात्रा का सामान्य आयोजन  पिछले दो वर्षों से रद्द हो रहा है। लेकिन इस वर्ष यात्रा में देश विदेश का हर व्यक्ति भाग ले सके इसके लिए मणिमहेस न्यास ने तैयारियां आरम्भ कर दी हैं।

यात्रा की व्यवस्था के लिए मणिमहेश न्यास के सरकारी व गैर सरकारी पदाधिकारियों ने एक बैठक की । बैठक की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी निशांत ठाकुर ने की । बैठक में स्थानीय विधायक जियालाल कपूर भी मौजूद रहे। एजैंडा प्रस्तुत करते हुए न्यास सचिव एवं उपमंडलाधिकरी भरमौर असीम सूद ने कहा कि आज की बैठक में 14 मुख्य मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसके उपरान्त उन्होंने मुद्दों पर बारी बारी प्रस्ताव रखे ।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूर्व यात्रा की तुलना में यात्रियों की संख्या दोगुनी होने का अनुमान है। लिहाजा न्यास इसी संख्या को ध्यान में रखते हुए यात्रा व्यवस्था करने जा रहा है । इस वर्ष 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व से यात्रा शुरू होगी जोकि 02 सितम्बर के राधाष्टमी स्नान तक जारी रहेगी। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, राहत एवं बचाव, सूचना एवं जन सम्पर्क आदि विभागों के शिविर पूर्ववत ही लगेंगे। लोनिवि, जलशक्ति विभाग,एनएचएआई विभागों को निर्देश दिए गए कि 30 जून तक सुरक्षित यात्रा मार्ग ,पासिंग प्लेस, पार्किंग, सड़क किनारे स्वच्छ पेयजल व पैदल मार्गों के कार्य पूरे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

गौरतलब है कि गत दिवस प्रशासन की ओर से मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को होने वाली सम्भावित समस्याओं व जरूरतों का आकलन करने के लिए एक टीम मणिमहेश भेजी गई थी । जिसने लौट कर प्रशासन के समक्ष यात्रा के लिए आवश्यक कार्यों की सूचि प्रस्तुत की है। जिसके आधार पर आज की बैठक में कई निर्णय लिए गए ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि करीयां से हड़सर तक के सड़क को ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 14 सैक्टरों में  बांटा जाएगा। यात्रियों का पंजीकरण ऑफलाईन ही किया जाएगा। यात्रा से लोटने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को हड़सर से सूंकू टपरी वाया चोबिया सड़क मार्ग भेजा जाएगा। यात्रा मार्ग पर स्थापित किए जाने वाले शौचालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह अस्थाई शौचालय लोनिवि द्वारा स्थापित किए जाएंगे।  इस बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा न्यास की आगामी बैठक में की जाएगी।

बैठक में न्यास के गैर सरकारी सदस्यों अनिल कुमार,चमन लाल,पुरषोतम शर्मा, लक्षमण दत्त, पुन्नू राम, जोगिन्दर शर्मा,वकील सिंह,मोती राम शर्मा ने भी भाग लिया ।

Exit mobile version