मणिमहेश यात्रा ! कल होगी मणिमहेश न्यास भरमौर की बैठक,यात्रा व्यवस्था पर होगी चर्चा

रोजाना24, चम्बा 08 जून एसडीएम भरमौर के रूप में एचएएस अधिकारी असीम सूद ने कार्यभार संभाल लिया है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में उनका तबादला आरटीओ हमीरपुर के पद से एसडीएम भरमौर के तौर पर किया था। अपने कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए एसडीएम भरमौर असीम सूद ने कहा कि सरकार की योजनाओं का पात्र लोगों तक समय पर लाभ पहुंचे, यह उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा साथ भी यह सुनिशिचित किया जाएगा कि एसडीएम या फिर तहसील आफिस में कार्य हेतु आने वाले लोगों के काम उसी दिन हो जाए ताकि लोगों के समय और धन की बचत हो।

       उन्होंने कहा कि इस समय मणिमहेश यात्रा को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं । इस संदर्भ में पूर्व में एक बैठक एडीएम की अध्यक्षता में हुई है और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार को तहसीलदार भरमौर की अगुवाई में एक टीम भी मणिमहेश की ओर रवाना हुई है। यह टीम मौके का दौरा करने के बाद मणिमहेश यात्रा के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जरुरतों की अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

 उन्होंने कहा कि गुरूवार को मणिमहेश न्यास की एक बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें मणिमहेश यात्रा की व्यवस्था को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी । बैठक में न्यास के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भाग लेंगे।