Site icon रोजाना 24

संयोग ! एक दुर्घटना से बचकर निकला तो दूसरी ने ले ली जान

रोजाना24, चम्बा 08 जूनचम्बा होली सड़क मार्ग  पर आज सायं तीन वाहन दुर्घटनाएं घटीं। जिसमें दो लोगों की जान चली गई। पहली दुर्घटना चम्बा जिला की तहसील होली स्थित हैलिपैड के पास घटी जिसमें एक बोलेरो वाहन संख्या एचपी-01सी-0332 सड़क पर पलट गया । दुर्घटना के वक्त वाहन में 2 बच्चे 1 पुरुष व 5 महिलाएं सवार थे। दुर्घटना में विक्रमा देवी पत्नी गलोरा राम निवासी गांव अंदरला ग्राम व पिंकी देवी पत्नी चमन लाल निवासी गांव अंदरलाग्रां को गम्भीर चोटें आई हैं । इन दोनो घायल महिलाओं के क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रेफर किया गया है। 

दूसरी व तीसरी वाहन दुर्घटनाएं एक दूसरे से जुड़ी हैं जिसमें पहले खड़ामुख से चम्बा की ओर मोटर साईकल पर जा रहा एक व्यक्ति पर बत्ती दी हट्टी नामक स्थान पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसकी पहचान राज कुमार के रूप में हुई है जोकि बनीखेत का निवासी था। घायल राजकुमार की सहायता के लिए वहीं पास के सिंधुआ गांव के युवक छोटू राम पुत्र गुरदेव सिंह आगे आया और उसे क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा ले जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार करने लगा। इसी दौरान दुर्घटना स्थल के पास भरमौर की ओर से चम्बा की ओर जा रहा बोलेरो वाहन संख्या एचपी-01एस-1692 पहुंची। छोटू राम ने उक्त वाहन को रुकवाकर वाहन में मौजूद लोगों से घायल को चम्बा अस्पताल ले जाने की अपील की । वाहन में सवार लोगों ने भी घायल को अस्पताल ले जाने में मानवता का परिचय देते हुए उसे तुरंत वाहन में चढ़ा लिया। चूंकि उस वक्त घायल राज कुमार के साथ कोई भी नहीं था तो छोटू राम जिसे गांव में फौजा के नाम से जाना जाता है, भी घायल राजकुमार की सहायता के लिए उस वाहन में बैठ गया ताकि वह घायल को अस्पताल तक सहायता कर सके क्योंकि छोटू राम को वाहन में सवार लोगों ने बताया कि वे शिमला जा रहे हैं। ऐसे में लम्बी दूरी की यात्रा पर निकले वाहन सवारों को छोटू राम अस्पताल की परेशानी में डाल कर उनका समय बरबाद नहीं करना चाहता था। 

प्राप्त जानकारी अनुसार इस बोलेरो वाहन में परवेश शर्मा पुत्र  निवासी ढली, शिमला व  वाहन चालक दलीप कुमार पुत्र चेत राम निवासी पनेस ,शिमला मौजूद थे। जोकि भरमौर विकास खंड में एक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने के बाद वापिस शिमला लौट रहे थे । घायल राजकुमार को लेकर वाहन अभी दो किमी दूर ही गया था कि गैहरा में छो नाला नामक स्थान पर वाहन सड़क से लुढ़क कर रावी नदी में जा गिरा । 

इस दुर्घटना में मोटरसाईकल दुर्घटना में घायल राजकुमार व इस वाहन में मौजूद दलीप कुमार की मृत्यु हो गई जबकि डॉ परवेश व छोटू राम घायल हो गए । स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत चम्बा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया । दुर्घटना की पुष्टि डीएसपी चम्बा अभिमन्यु वर्मा ने की है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है। 

 गौरतलब है कि तीनों दुर्घटनाएं साढे पांच व छः बजे के आस पास हुई हैं। यहां सिंधुआ गांव के युवक छोटू राम के मानवता भरे कार्य के लिए भी सराहना की जानी चाहिए । घायल अजनबी की जान बचाने के प्रयास में उसकी अपनी जान भी जा सकती थी। जबकि राजकुमार की मृत्यु के लिए मानो आज दिन निर्धारित था। जिसके साथ चंद मिनटों बाद ही घटी दूसरी दुर्घटना जानलेवा साबित हुई ।

Exit mobile version