Site icon रोजाना 24

खेतों में सिंचाई करने पर कटेगा नल कनेक्शन,होगा जुर्माना – जलशक्ति विभाग

रोजाना24,चम्बा 06 जून :  तीन माह से वर्षा न होने के कारण भरमौर उपमंडल में सूखे की स्थिति बन गई है । वर्षा न होने के कारण कई लोग अभी तक खरीफ की बुआई नहीं कर पाए हैं ।

कुछ किसान किचन गार्डन में सिंचाई के लिए नल से पाईप लगाकर काम चला रहें हैं लेकिन जलशक्ति विभाग ने इन पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है । विभागीय कर्मचारियों ने इन किसानों द्वारा सब्जियों को सींचने के लिए लगाई पाईप लाईन को तोड़ कर भविष्य में ऐसा करने पर पेयजल कनेक्शन काटने की चेतावनी दे दी ।

बढ़ती गर्मी के साथ साथ पेयजल समस्या भी अब गम्भीर बनती दिख रही है । जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता विवेक चंदेल ने कहा कि वर्षा न होने के कारण प्राकृतिक स्रोतों का में पानी कम हो गया है ऐसे में अगर लोग पेयजल को सिंचाई के लिए प्रयोग करेंगे तो सब लोगों के घरों तक आवश्यक पेयजल मुहैया करवाना मुश्किल होगा ।

उन्होंने सूचना जारी करते हुए कहा कि पेयजल पाईप लाईन से अगर कोई सिंचाई करता हुआ पाया गया ‌तो उनका पेयजल कनेक्शन काट दिया जाएगा ।

Exit mobile version