गहने तो दूर राशन तक नहीं बचा पाए रजौर अग्निकांड के पीड़ित,पशुओं को बचाना था प्राथमिकता

रोजाना24, चम्बा 04 जून : बीती रात भरमौर उपमंडल के रजौर गांव में हुए अग्निकांड में तीन घर जलकर राख हो गए । लकड़ी के बने इन घरों में आग इतनी तेजी से फैली कि घर के मालिक वहां से कुछ भी नहीं निकाल पाए । प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रत्येक पीड़ित परिवार को दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। 

तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि आगजनी के कारण तीनों घर पूरी तरह जल गए हैं। जिसमें एक घर संयुक्त रूप से किकर सिंह पुत्र अमर सिंह व पवन कुमार पुत्र हामा राम का, दूसरा घर संयुक्त रूप से जोगिंद्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश,रोसन लाल पुत्र दिगती राम व तीसरा घर पुन्नू राम,रामपाल,जीत कुमार पुत्र दीवान चंद का था। प्रशासन ने पंद्रह लाख रूपये का नुक्सान होने का अनुमान लगाया है। तहसीलदार ने कहा कि पीड़ित परिवारों की यथासम्भव सहायता का प्रयास किया जाएगा।

  उधर आगजनी से पीड़ित किकर सिंह ने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे उनकी पत्नी ने पहले मवेशियों व बच्चों को घर से सुरक्षित निकालने का प्रयास किया । आगजनी में उनकी पत्नी के सारे जेवर, नकदी, कपड़े आदि जल गए हैं  यहां तक कि आनाज व कपड़े तक नहीं बचा पाए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से आगजनी की सूचना एकदम हूरे क्षेत्र में पहुंच गई जिससे करीब एक हजार लोग सहायता के लिए पहुंच गए । अगर लोग समय पर आग पर काबू न पाते तो गांव के बहुत से घर आग की चपेट में आ सकते थे। इसी घटना के शिकार जोगिन्द्र सिंह का भी भारी नुक्सान हुआ है वे भी भी घर से कुछ भी सुरक्षित नहीं निकाल पाए । स्थानीय लोगों की माने तो इस अग्निकांड में करीब सत्तर लाख रुपये की सम्पत्ति का नुक्सान हुआ है।