रोजाना24, चम्बा 03 जून : भरमौर उपमंडल मुख्यालय की ओर जा रहे एक व्यक्ति की ददवां मोड़ से गिरने के कारण मृत्यु हो गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार 63 वर्षीय प्रभात चंद पुत्र ठुठो राम निवासी गांव चलेड,ग्राम पंचायत गरीमा आज सुबह अपनी दिनचर्या अनुसार चलेड गांव से करीब दो किमी भरमौर मुख्यालय की ओर पैदल जा रहा था । इस दौरान भरमौर गरीमा सड़क मार्ग पर ददवां नामक नामक स्थान से एक शॉर्टकट पगडंडी से वह नीचे गिर गया । जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि सिर में गहरी चोट आने के कारण उक्त व्यक्ति की मृत्यु हुई है । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है ।
परिवारजनों के अनुसार प्रभात चंद सुबह दूध लेकर भरमौर की ओर निकले थे,काफी देर तक घर न लौटने पर उन्होंने प्रभात चंद की तलाश शुरू की तो ददवां के पास दूध की बोतल रास्ते में गिरी मिली जबकि वहां से कुछ दूरी से प्रभात चंद रास्ते से नीचे गिरा था । दूध की बोतल व गिरने के स्थान के बीच कुछ दूरी होने के कारण अंदेशा है कि प्रभात पर भालू ने हमला किया हो जिससे बचने के प्रयास में वह नीचे गिर गया हो । प्रभात चंद बेहद शांत स्वभाव व्यक्तित्व के स्वामी थे।