Site icon रोजाना 24

ज़िला में दो स्थानों पर गरीब कल्याण सम्मेलन के लाइव कवरेज का हुआ प्रसारण, प्रधानमंत्री ने तीन बार किया चम्बा का जिक्र

रोजाना24,चम्बा , 31 मई : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजधानी शिमला में आयोजित हुए  गरीब कल्याण सम्मेलन की लाइव कवरेज  को ज़िला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र सरू में   प्रसारित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ज़िला चंबा का तीन बार जिक्र किया । प्रधानमंत्री ने चंबा मेटल क्राफ्ट और जल जीवन मिशन के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों की बात भी  की।

पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित ज़िला स्तरीय  कार्यक्रम में वन,युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।

प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राकेश पठानिया ने कहा  कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य  पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता  में  राजधानी शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका  स्पष्ट संदेश है कि माननीय प्रधानमंत्री  का हिमाचल प्रदेश के लोगों के प्रति प्यार और स्नेह बेहद है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री मोदी  ने अपने संबोधन में ज़िला चंबा का तीन बार जिक्र किया ।  प्रधानमंत्री प्रदेश के हर कोने से वाकिफ है और यहां की कला एवं लोक संस्कृति से भी भलीभांति

अवगत  हैं ।

कार्यक्रम के दौरान  “डबल इंजन की सरकार विकास की दुगनी रफ़्तार”  शीर्षक पर आधारित बुकलेट का वितरण भी किया गया।

बुकलेट में विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत मिशन), दीनदयाल अंत्योदय योजना, आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र, हिम केयर योजना, जल जीवन मिशन, पोषण अभियान , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इत्यादि योजनाओं  से लाभ प्राप्त करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रकाशित किया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर, अध्यक्ष  कृषि उपज विपणन समिति डीएस ठाकुर, ज़िला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा , सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Exit mobile version