Site icon रोजाना 24

तीसा में 1 जून से 4 जून तक आयोजित होगा बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क की जाएंगे ऑपरेशन

रोजाना24, चम्बा (तीसा),30 मई : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश और आकाश अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से सिविल अस्पताल तीसा में 1 जून से 4 जून तक बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।

एसडीएम तीसा गिरीश सामरा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर में आकाश अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग , स्त्री व पुरुष नसबंदी और बिना टांके के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि रोगी सुविधा का लाभ लेने के लिए 3 जून तक सिविल अस्पताल तीसा में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और 1 जून से 4 जून तक ऑपरेशन किए जाएंगे । उन्होंने यह भी बताया कि 3 जून को ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने के लिए रोगी स्वंय आए या दूरभाष नंबर 8448993540, 8448993541 और 8448993542 करें। उन्होंने यह भी बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रोगी अपने साथ अपने पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज की फोटो की दो-दो प्रतियां अवश्य लाएं।

Exit mobile version