इस स्कूल के पूर्व छात्रों के संगठन ने स्कूल के मेधावी छात्रों के लिए भविष्य का मंच तैयार करने की ठानी

रोजाना24, चम्बा 29 मई :  छात्र देश का भविष्य होते हैं,इतना ते सब जानते हैं लेकिन इस भविष्य को समृद्ध बनाने के लिए सरकार के प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। कहीं स्कूलों महाविद्यालय के लिए भवन नहीं तो कहीं पूरा स्टाफ नहीं । जनजातीय क्षेत्र भरमौर में यह स्थिति तो आम है। सरकार की अनदेखी से कुछ छात्रों को न मिल पाने वाली सुविधाओं के कारण उनका भविष्य अधर में न अटके इसके लिए भरमौर शिक्षा खंड के आदर्श रावमापा खणी ने अपने पूर्व छात्रों का एक संगठन तैयार किया गया है जोकि स्कूल के मेधावी छात्रों के लिए अतिरिक्त कोचिंग, अच्छे प्रशिक्षण संस्थानों मे दाखिले की व्यवस्था व खर्च की जिम्मेदारी सम्भालेगा। 

प्रथम दर्शन के मोती नामक इस संगठन में करीब 60 पूर्व छात्र शामिल हैं जिसका अध्यक्ष रावमापा खणी के प्रधानाचार्य लफ्टेन सिंह को ही बनाया गया है । गौरतलब है कि लफ्चेन सिंह भी इसी संस्थान के पूर्व छात्र हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य एवं पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष लफ्टेन सिंह ने कहा कि संगठन खणी में पूर्ण व्यवस्थित सार्वजनिक पुस्तकालय खोलेगा व संगठन के विशेषज्ञ अध्यापक छात्रों के लिए सप्ताहांत पर विभिन्न विषयों पर व्याख्यान कक्षाओं आयोजित करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस स्कूल के किसी भी विद्यार्थी को आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा छोड़नी न पड़े या किसी प्रतियोगिता से पीछे न हटना पड़े इसके लिए संगठन के सदस्य देश-प्रदेश के कोने कोने से सहायता के लिए शिक्षा योद्धा बनकर सहयोग के लिए तैयार हैं। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्थान के पूर्व छात्रों द्वारा उठाए गए इस कदम की लोगों ने खूब सराहना की है।