रोजाना24, चम्बा, 26 मई : चलो चंबा अभियान के तहत ज़िला प्रशासन और ब्राउन बियर मोटर स्पोर्ट्स सोसाइटी के सहयोग से माह जून में रैली ऑफ चंबा का आयोजन प्रस्तावित है ।
सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में रैली ऑफ चंबा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए 27 मई को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी ।
उन्होंने यह भी बताया कि कार्य योजना की समीक्षा और किए जाने वाले विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए पुलिस अधीक्षक , स्टेशन कमांडर एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी, स्टेशन कमांडर भारतीय सेना डलहौजी कैंट, एसडीएम चंबा और तीसा, कमांडेंट होमगार्ड, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, प्रभारी अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान भरमौर, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा, प्रधान ब्राउन बियर मोटर स्पोर्ट्स सोसाइटी और सुनंदा शर्मा देवी देहरा को पत्र प्रेषित किया गया है ।