Site icon रोजाना 24

सड़क पर बेसुध गिरे कुल्लू के किशन के लिए तो मानो भगवान बनकर पहुंचे डॉ जनक राज

रोजाना24, शिमला 26 मई : आज दोपहर के समय शिमला के लक्कड बाजार में सड़क के किनारे एक व्यक्ति बेसुध गिरा था । सैकड़ों लोग इधर से उघर निकल गए लेकिन किसी ने यह जानने का प्रयास तक नहीं किया कि सड़क के किनारे गिरा हुआ इनसान ऐसी दशा में क्यों है ? इस दौरान आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज भी वहां से निकले तो उनकी नजर सड़क पर गिरे उस व्यक्ति पर पड़ी। भावनात्मक प्रवृति के डॉ जनक राज ने फिर वही किया जो वे ऐसे अवसर पर अक्सर करते हैं। डॉ. जनक राज ने तुरंत उसके पास जा कर उसकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच की । इस दौरान उन्होंने मरीज की सहायता के लिए पुलिस व एम्बुलेंस को फोन कर बुला लिया।

 गंभीर हालत में व्यक्ति  को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मरीज की पहचान 45 वर्षीय किशन के रूप में हुई है जोकि जिला कुल्लु का रहने वाला है। 

गौरतलब है कि डॉ. जनक राज इससे पूर्व भी इस तरह बेसहारा कई मरीजों को सड़क पर ही उपचार देने करे बाद अस्पताल पहुंचाकर उनका ईलाज करवा चुके हैं। 

अक्सर देखा जाता है कि प्रशासनिक पद प्राप्त करने के बाद शिक्षक पढ़ाना छोड़ देते हैं व चिकित्सक मरीज देखना । लेकिन डॉ. जनक राज चिकित्सा अधीक्षक होने के साथ साथ आईजीएमसी के एक बहुत बड़े न्यूरोसर्जन भी हैं। वे एमएस  का काम तो संभाल ही रहे है बावजूद वे  न्यूरोलॉजी से सम्बंधित ऑपरेशन भी कर रहे है। वहां मौजूद लोगों ने डॉ जनक राज के इस व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि शायद भगवान ऐसे ही होते होंगें।

Exit mobile version