Site icon रोजाना 24

3 की जान बचाने के अलावा 2100 से अधिक लोगों को चिकित्सीय जांच लाभ दे गया डॉ जनक राज का मैडिकल कैम्प

रोजाना24, चम्बा 20 मई :  गत 11 मई से 14 मई तक पांगी घाटी में पहली बार सुपरस्पैस्लिस्ट चिकित्सकों की टीम ने बड़े पैमाने पर लोगों की चिकित्सीय जांच की । शिविर में 2100 से अधिक लोगों ने अपनी चिकित्सीय जांच, परीक्षण,उपचार व ऑपरेशन करवाए ।

इस चार दिवसीय बहुद्देश्यीय चिकित्सा परामर्श शिविर में हर रोज पांच सौ से अधिक लोग पहुंच रहे थे । पांगी घाटी के विभिन्न स्थानों से उपमंडल मुख्यालय किलाड़ पहुंचने वाली बसों में लोग सुबह-सुबह ही पहुंच कर पर्ची बनवाने में जुट जाते। इस शिविर के आयोजन के सूत्रधार आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि वे पांगी घाटी में पहले भी लोगों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य जांच कर चुके हैं जिससे उन्हें महसूस हुआ कि घाटी के लोग विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जिसके लिए कुछएक सामान्य चिकित्सकों की नहीं अपितु विशेषज्ञ चिकित्सकों सर्जनों की आवश्यकता होगी। 

इस बात को केंद्र में रख कर प्रदेश सरकार से ऐसे  शिविर की अनुमति ली थी। उन्होंने कहा कि शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाने वाले लोगों की स्ख्या अनुमान से अधिक थी । इस दौरान हृदयघात के जोखिम में पहुंच चुके दो मरीजों को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव मरवाहा व डॉ दलीप ने अस्पताल में दाखिल कर उन्हें समय रहते उपचारित किया गया, अन्यथा उनका उनका जीवन खतरे में आ जाता । हृदय रोग से ग्रस्त इन दोनों मराजों को अपनी नाजुक स्थिति का जरा सा आभास भी न था। चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत आईजीएमसी अथवा टांडा में जांच करवाने के लिए रैफर किया । 

महिला रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रांत चौहान ने तो एक महिला को नया जीवन प्रदान किया । डॉ विक्रांत ने कहा कि उक्त गर्भवती महिला अपनी गर्भावस्था की जांच करवाने शिविर में पहुंची थी। जांच के दौरान पता चला कि गर्भाश्य में शिशु की स्थिति ठीक नहीं थी चंद घंटों में महिला का ऑप्रेशन किया जाना आवश्यक था, चूंकि अस्पताल में ऑप्रेशन की व्यवस्था नहीं थी इसलिए महिला को तुरंत किश्तवाड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया । जहां महिला का ऑप्रेशन कर उसकी जान बचाई जा सकी । 

 इस शिविर के अतिरिक्त समय में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रेश व प्रवलीन, आंख-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ यशपाल शर्मा व मैडिसन विभाग विशेषज्ञ डॉ सतीश व रौशन ने एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल पांगी के छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य जांच भी की। डॉजलक राज ने चिकित्सा विशेषज्ञों काे कार्य की सराहना करते हुए कहा इस दल के चिकित्सकों ने रात दिन लोगों के स्वास्थ्य जांच में अपना कीमती समय दिया है। सैकड़ों लोग विश्राम गृह में पहुंचकर चिकित्सीय सहायता प्राप्त कर चुके हैं।

डॉ जनक राज ने कहा कि कई लोग समय पर उचित उपचार न मिलने व अज्ञानतावश ईलाज न करवाने के कारण गम्भीर स्वास्थ्य परिस्थितियों में फंस जाते हैं । ऐसे ही लोगों को समय पर ईलाज उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार संवेदशीलता से कार्य कर रही है।

 उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रेनू रत्न व डॉ अमर,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रेश ठाकुर व प्रवलीन,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव मारवाहा व डॉ दलीप, युरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ गिरीश, सामान्य शल्य डॉ विपिन परमार,नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ यशपाल शर्मा। मैडिसन हैड डॉ सतीश,रौशन व सुशील, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रांत चौहान,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ आयूष, दंत शल्य विशेषज्ञ डॉ राजीव राजटा व सिद्धार्थ, और ईसीजी विभाग की जिम्मेदारी डॉ मोहन शर्मा व डॉ राजेश ने बखूबी  निभाई । 

डॉ जनक ने इस स्वास्थ्य परामर्श शिविर के सफल आयोजन के लिए विशेषज्ञ टीम के सात साथ स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि पांगी घाटी के लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया है । वे पांगी घाटी के लोगों के स्वास्थ्य के लिए भविष्य में बहुशल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का प्रयास करेंगे। 

इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए पांगी घाटी के लोगों ने डॉ जनक राज के प्रयासों की सराहना की है।

Exit mobile version