रोजाना24 चम्बा, 29 अप्रैल :अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ संजय धीमान की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत भरमौर, संचूई, प्रंघाला, हड़सर, चोभिया, घरेड के लिए पंचायत घर भरमौर में प्री जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्री जन मंच कार्यक्रम के दौरान 48 मांगों और शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया ।
प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान 4 इंतकाल व 7 विभिन्न प्रमाण पत्र पंचायती राज विभाग द्वारा मौके पर ही जारी किए गए और पुलिस विभाग द्वारा 2 चरित्र प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। लोगों द्वारा रखी गई अधिकतर शिकायतें शिक्षा , बैंक, बिजली ,पेयजल आपूर्ति, परिवहन से संबंधित शामिल रही। उन्होंने बताया कि प्री जनमंच कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा रोड सेफ्टी पर भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रशासन ने प्री जनमंच के लिए भरमौर स्थित हैलिपैड का स्थान चुना था लेकिन आज सुबह मौसम खराब होने के कारण इसका आयोजन पंचायत भवन भरमौर में किया गया।
बहुत से लोगों ने अपनी समस्याओं को प्री जनमंच के बजाए सीधे जनमंच में रखने की बात कही है ।
कल 30 अप्रैल को वन विभाग के विश्राम गृह लाहल में प्री जनमंच आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत पूलन,खणी,कुठेड़,दुर्गैठी,गरोला,गरीमा के लोगों की समस्याओं व मांगों को लिखित रूप में लिया जाएगा।