एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने डॉ जनक राज से जाने विद्यार्थी जीवन के गुण

रोजाना24,चम्बा 19 अप्रैल :  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरमौर के छात्रों ने हिप्र के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर जनक राज से जीवन में सफल होने के लिए महत्व पूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी ।

जनजातीय क्षेत्र भरमौर के होली स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन वक्तव्य दिया।

संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केवल पढ़ाई ही नहीं अपितु जीवन के सर्वागीण विकास के लिए हर क्षेत्र के हर विषय की समझ होना आवश्यक है।

उन्होंने विद्यार्थी जीवन के आवश्यक छः गुण बताते हुए कहा कि गृह त्यागी, काक चेष्टा, वकोध्यान, अल्पहारी,शवान निद्रा, ब्रह्मचार्य बिंदुओं को जीवन में उतारने से विद्यार्थी अपना जीवन संवार सकते हैं।

मेहनत से सफलता हासिल करने की प्रेरक वरदराज की कहानी को बच्चों ने गम्भीरता से सुना ।

इस दौरान बच्चों ने डॉक्टर जनक राज से कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे।