Site icon रोजाना 24

जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित, एक्ट की अनुपालन नहीं करने वाली औद्योगिक इकाइयों, विद्युत परियोजनाओं को दिया जाए नोटिस

रोजाना,चम्बा, 07 अप्रैल : उपायुक्त चंबा डीसी राणा की अध्यक्षता में आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के सभागार मेंजिला स्तरीय राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना समिति की बैठक आयोजित हुई l इसमें विभिन्न विभागों अधिकारीयों व उद्योगी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधिनियों ने भाग लिया I

समिति के सदस्य सचिव विपन शर्मा ने अप्रेंटिसशिप एक्ट -1961और राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के बारे में आँकाक्षी जिला चम्बा की वास्तु स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट रखी।

उपायुक्त ने गत बैठक की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अप्रेंटिसशिप एक्ट -1961 की अनुपालना में जिले के सभी सरकारी ,अर्ध सरकारी , निजी औद्योगिक इकाई और अन्य प्रतिष्ठानो जिनके यहाँ 30 से अधिक कर्मचारी है वो आवश्यक रूप से ऍप्रेंटशिप पोर्टल www.apprentceshipindia.org पर रजिस्टर करें और नियमानुसार विभिन्न ट्रेड्स में आई टी आई प्रशिक्षित युवाओं को ऍप्रेंटशिप करवाना भी सुनिश्चित बनाएं l

उपायुक्त ने, मेडिकल कॉलेज,उप निदेशक उच्च शिक्षा,उद्योग विभाग को  निर्देश दिए कि जिला में कंप्यूटर, डाटा एंट्री एवं अन्य मरम्मत के कार्यो हेतु भी प्रशिक्षु रखे जाये जिनको वजीफा राशि रोगी कल्याण समिति के मद से अनुमति लेने के बाद दिया जाए lउन्होंने एसडीएम डलहौजी को इस संबंध में जानकारी और जागरूकता के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इसी तर्ज पर जिले के अन्य विभाग भी अपनी कार्य आवश्यकतानुसार प्रशिक्षु रखे जिससे युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण मिल सके।  इसके अतरिक्त उद्योग विभाग,श्रम अधिकारी और आई टी आई चम्बा प्रधानाचार्य को निर्देश दिए की जिले के सभी निजी औद्योगिक इकाई , विद्युत् परियोजनाएं और अन्य निजी कंपनियां जो एक्ट की अनुपालना नहीं कर रही और ऍप्रेंटशिप पोर्टल पर रजिस्टर नहीं है, उनको नोटिस जारी करे।उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला चम्बा में ” कौशल विकास ” में शिक्षुता प्रोत्साहन बहुत महत्वपूर्ण है ।उपायुक्त ने यह भी कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों का क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाए।इस दौरान आईटीआई चंबा में शिक्षुता प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रभावी संदेश देने वाली स्किट भी प्रस्तुत की गई । विद्यार्थियों ने इस दौरान एक वोट की ताकत पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा विभिन्न गतिविधियों के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये गए।

बैठक में अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैयर,उपाध्यक्ष सीमा कश्यप,महाप्रबंधक उद्योग चंद्र भूषण, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान , उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, वरिष्ठ प्रबंधक( एचआर )एनएचपीसी विनेश प्रधानाचार्य बहूतकनीकी संस्थान पुनीत महाजन सरोल,प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटी राकेश भल्ला ,लचोड़ी के राहुल राठौर, गरनोटा के राजेश कुमार पुरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग देशराज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version