Site icon रोजाना 24

भरमौर कस्बे के शौचालय में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए प्रत्येक दुकानदार से हर माह लिए जाएंगे 30 रुपये

रोजाना24, भरमौर , 27 मार्च : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर डॉ. संजय कुमार धीमान की अध्यक्षता में उपमंडल भरमौर के विभिन्न स्थानों में साफ-सफाई एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर गत दिवस बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली सुरेंद्र , तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार, थाना भरमौर से सुरेंद्र कुमार और एकीकृत जनजाति विकास के संख्यिकी सहायक गणेश कुमार सहित गैर सरकारी सदस्यों में पंचायत समिति भरमौर के अध्यक्ष परसराम, प्रधान ग्राम पंचायत भरमौर अनिल कुमार, प्रधान व्यापार मंडल देशराज, सचिव व्यापार मंडल रंजीत शर्मा ने हिस्सा लिया ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार पार्किंग के समीप निर्मित किए गए शौचालय को  बेहतर रखरखाव और लोगों की सुविधा के लिए पंचायत को सौंपा जाए ।

भरमौर कस्बे के आसपास निर्मित किए गए  सभी शौचालय में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए व्यापार मंडल और पंचायत  सहयोग करेगी ।

इसके लिए प्रत्येक दुकान दार और  पंचायत सभा निधि से  प्रतिमाह 30 रुपए उपलब्ध करवाने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में चौरासी  गेट और भरमाणी चौक में स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्णय भी लिया गया ।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि ऐतिहासिक चौरासी  प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएं।

कचरा निष्पादन स्थल पट्टी में  बार-बार आग लगने से  पर्यावरण प्रदूषण को रोके जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय भी लिया गया ।

Exit mobile version