एबीवीपी इकाई भरमौर ने आज शहीदी दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी ।

 रोजाना24, चम्बा 23 मार्च : शहीदी दिवस पर महाविद्यालय भरमौर के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चौरासी मंदिर परिसर में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी । एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने देश के इन अमर शहीदों की तस्वीरों पर फूल अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। 

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री शशि शंकर ने भरमौर महाविद्यालय से पासआऊट होकर जिला से बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। शशि शंकर ने कहा कि चम्बा जिला के दूर दराज के गांवों के छात्र अक्सर स्थानीय शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा हासिल करने के उपरान्त अपनी आगामी शिक्षा यात्रा रोक देते हैं। जिसमें बालिकाओं की शिक्षा अधिक प्रभावित हो रही है । इस अवसर पर उन्होंने पासआऊट होने वाले विद्यार्थियों को हिप्र विश्व विद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय में जनजातीय क्षेत्र के छात्र – छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यावस्था के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग देने वाले संस्थान हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा को स्नातक डिग्री तक ही सीमित न रखें ।

   इस अवसर पर अध्यक्ष इकाई  राहुल ठाकुर, इकाई मंत्री विवेक चाढ़क सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।