रोजाना24, चम्बा 22 मार्च : हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 26 मार्च से व जमा दो की परीक्षाएं 22 मार्च से आरम्भ हो रही हैं ।
परीक्षा के दौरान नकल को रोकने व परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था जांचने के लिए प्रशासन ने आठ सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया है ।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने इस स्क्वॉड की सूचि जारी कर 22 मार्च से 13 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ।
बोर्ड़ की इन परीक्षाओं के लिए भरमौर उपमंडल में रावमापा चोबिया, रावमापा भरमौर, राउवि कुगति, रावमापा पूलन, राउवि घरेड़, रावमापा बड़ाग्रां, रावमापा भरमौर (बी), रावमापा खणी, रावमापा दुर्गेठी, रावमापा मांधा,रावमापा चन्हौता, रावमापा लामू, रावमापा गरोला, रावमापा औरा, रावमापा होली, रावमापा उल्लांसा, राउवि सियूंर, रावमापा रणूहकोठी 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गये हैं ।
फ्लाइंग स्क्वॉड में नायब तहसीलदार भरमौर आशीष ठाकुर,नायब तहसीलदार होली ठांठू राम,लहर सिंह प्रवक्ता कॉमर्स,सपना चौधरी टीजीटी मैडिकल,अनुराज सिंह डीएम, पवन कुमार प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान, अनीता शर्मा टीजीटी नॉन मैडिकल, रूप सिंह पीटी, शामिल हैं ।
गौरतलब है कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं ।