Site icon रोजाना 24

विधायक पवन ने ग्राम पंचायत कुपाहड़ा का किया दौरा, जन समस्याओं का घर द्वार पर ही समाधान

रोजाना24, चम्बा,21 मार्च :  प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए नेक नियत,नई सोच व मजबूत इरादों के साथ अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम कार्यान्वित किए हैं। जिसका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। यह बात सदर विधायक पवन नैयर ने आज ग्राम पंचायत कुपाहड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास प्रक्रिया का लाभ प्रत्येक प्रदेशवासी तक पहुंचाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र चंबा में लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूर्ण तथा एक समान विकास करना उनकी प्राथमिकता है।

विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि अब तक प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। प्रदेश साक्षरता दर में देशभर में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने ग्रांम पंचायत कुपाहड़ा में आम जनमानस की समस्याओं को सुना और अधिकतम का मौके पर निराकरण भी किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला भरिंया को हाई स्कूल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगला में विज्ञान संकाय की कक्षा शुरू करने की बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उस क्षेत्र को जोड़ने वाली संपर्क सड़क पर निर्भर करता है। विधानसभा क्षेत्र चंबा में सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। जिला के दूर-दराज के गांव को संपर्क सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है।इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग भरिंया पुल से लोअर औली तक संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण कार्य विभागीय औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात शुरू करने का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक योजनाओं को लोगों के घर द्वार पहुंचाएं ताकि इन महत्वकांक्षी योजनाओं से कोई अछूता ना रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री रोशनी योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया।

उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गुणात्मक एवं सर्व सुलभ बनाने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गई है। स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुधार व विकास लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, अटल आशीर्वाद योजना व मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष आदि योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत कुपाहड़ा कांता देवी ने विधायक पवन नैयर को शाॅल टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद,पंचायत समिति सदस्य कोलका,कुपाहड़ा कांता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत कुपाहड़ा कांता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत खज्जियार देशराज, प्रधान ग्राम पंचायत गुवाड अजय राणा, सदस्य आईसीआरपी मैहला रजनी ठाकुर, पूजा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version