जनजातीय क्षेत्र की इस प्रधान ने कही बड़ी बात,ऐसे पैसों से नहीं बनते अमीर

रोजाना24,चम्बा 25 फरवरी : बीते कुछ माह से जनजातीय क्षेत्र भरमौर की विभिन्न पंचायतों से सम्बन्धित कुछ लोग चरस तस्करी के आरोप में पकड़े जा रहे हैं। चरस तस्करी के आरोप में पकड़े जाने के बाद आरोपितों के परिवार की दुर्दशा हो रही है। इन परिवारों के पालन पोषण करने वाले सदस्य के पकड़े जाने के बाद परिवारों के भरण पोषण के लिए कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन परिवारों को हो रही परेशानी से आहत प्रधान ग्राम पंचायत तुन्दाह पिंकी देवी ने लोगों से प्रतिबन्धित मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त व उपभोग करने से बचने की अपील की है । पंचायत प्रधान पिंकी देवी ने रोजाना24 से बातचीत में कहा कि पिछले कई माह से प्रदेश में चरस व हैरोईन तस्करी के आरोप में युवाओं के पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं। पहले तो यह मामले प्रदेश के अन्य भागों से सामने आते थे लेकिन पिछले कुछ माह से अपने ही विकास खंड भरमौर से आने लगे हैं जोकि चिंता का विषय है। 

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के भोले भाले लोगों को पैसों का लालच देकर इस अवैध कारोबार में धकेला जा रहा है। चरस,हैरोइन,शराब जैसे नशीले पदार्थ युवा पीढ़ी को मानसिक व शारीरिक रुप से अपाहिज बना देते हैं । यही नहीं नशे की लत में फंस जाने के बाद इस दलदल से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है और नशे के दलदल में फंसे युवा तब तक परिवार के लिए राशन व बच्चों की शिक्षा लिए रखे पैसों को भी नशे के लिए खत्म कर चुके होते हैं । घर में पैसा खत्म होने के बाद जब नशा करने के लिए रुपया पैसा नहीं मिलता तो वे अपराध का रास्ता चुन लेते हैं । इस अपराध के पहले चरण में ठगी,चोरी के बाद नशे का आदि हो चुका व्यक्ति पैसों के लिए नशे का कारोबार करने व हत्या करने जैसे जघन्य अपराध भी कर सकता है।

नशे के दलदल में फंसा व्यक्ति एक ओर कानून के शिकंजे में फंस जाता है तो दूसरी ओर पहले से आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा परिवार उन्हें जेल जाने से बचाने के लिए कर्ज में डूबता जाता है। 

 इसलिए यह आवश्यक है की नशे की गिरफ्त में आ रहे अपने आसपास के युवाओं की सूचना उनके अभिभावकों को दें, जब बात न बने तो पुलिस को अवगत करवाएं । पुलिस समाज की युवा पीढ़ी को अपाहिज बनने से रोकने का प्रयास कर रही है इसलिए नशीले पदार्थ तस्करी में धरपकड़ करने के लिए पुलिस कार्य की सराहना की जानी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनायें चिंता का विषय है और हम सब को मिलकर इस तरह से हो रहे गैर-कानूनी कामों पर रोक लगाना बहुत ही जरुरी है ताकि आने वाले समय में किसी अन्य का जीवन इस तरह बर्बाद न हो । पिंकी देवी ने कहा कि गरीबी से हर इन्सान निकलना चाहता है और हर कोई अच्छी जिन्दगी जीना चाहता है । बेरोजगार होने के कारण जरुरी नहीं कि  गैरकानूनी तरीके से कार्य व नशीले पदार्थों को व्यवसाय बनाया जाए । लोगों को नशे की गर्त में धकेलकर धूर्ततापूर्ण तरीके से धन कमाने से बेहतर है कि मनरेगा में कार्य करके आत्मसम्मान के साथ जीया जाए।  

उन्होंने कहा कि मैं उप-प्रधान और समस्त वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत तुन्दाह की ओर से हर नागरिक से अपील करती हूं कि अनजाने में युवा तुरंत व अधिक पैसा कमाने के चक्कर में गैर-कानूनी काम करने लगते हैं और जब कानून की गिरफ्त में आते है तो परिवार की सारी खुशियाँ दुख में बदल जाती है, जिससे उबर पाना मुश्किल हो जाता है । इसलिए मैं अपनी पंचायत के युवाओं से विनती करती हूँ कि पंचायत में इस तरह के गैर-कानूनी कामों से हर नागरिक को दूर रखने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने में पंचायत का सहयोग करें । ताकि हम अपनी पंचायत के हर बच्चे का भविष्य उज्ज्वल भविष्य बना सकें ।