Site icon रोजाना 24

11 केवीए राड़ी फीडर हुआ चार्ज,विद्युत विभाग ने जारी किया अलर्ट

रोजाना24,चम्बा  15 फरवरी : विद्युत उपमंडल धरवाला के अंतर्गत राड़ी में बने 11 केवीए फीडर को विभाग ने आज चार्ज कर दिया है । धरवाला से तिरलोचन महादेव तक बने इस फीडर को 33/11  केवीए उपकेंद्र धरवाला से चार्ज कर दिया गया है। विभागीय सहायक अभियंता ने कहा कि इस लाईन में अब हाई वोल्टेज करंट दौड़ रहा है अतः लाईन के आस पास बसे ग्रामीण इस विद्युत लाईन के आसपास न जाएं व न ही मवेशियों को जाने दें।

Exit mobile version