केमिकल युक्त पेयजल से मुक्ति दिलाने के लिए जलशक्ति विभाग एक्शन में , 16 सैंपल भरे गए

रोजाना24,ूूूूूऊना 11 जनवरीः ऊना सदर विस क्षेत्र के तहत आने वाले सनोली, मजारा, मलूकपुर, बीनेवाल व पूना ग्राम पंचायतों को केमिकल वाले पानी से राहत दिलाने के लिए एक्शन तेज़ हो गया है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा जल शक्ति विभाग ने अलग-अलग स्थानों से 16-16 सैंपल भरे। दोनों विभागों ने 10-10 सैंपल पीने के पानी के स्रोतों तथा 6-6 सैंपल सिंचाई के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पानी के स्रोतों से भरे। इस बारे छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पिछले दिनों ग्राम पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से शिमला में मिला था। इसके बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सीमा से सटी प्रभावित पंचायतों का दौरा किया और स्वयं हालात को देखा। हम सभी पंचायतों की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए और आज दो विभागों ने सैंपल भर कर टेस्ट करवाने के लिए भेज दिए हैं। पंचायत के निवासियों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयत्न किए जाएंगे। पंचायत के निवासियों का आरोप है कि पंजाब बॉर्डर पर स्थित पीएसीएल केमिकल की फैक्ट्री से रसायन युक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे न सिर्फ उनके खेतों की फसलें खराब हो रही हैं, बल्कि पीने का पानी भी दूषित हो गया है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं। उनका कहा है कि कंपनी अपशिष्ट पानी को बिना ट्रीट किए ही छोड़ रही है, जिससे समस्या खड़ी हो गई है। इसके कारण इन पांचों गांवों के लगभग 40 निजी व सरकारी ट्यूबल, हैंडपंप व कुएं खराब हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने पानी के सैंपल की तुरंत जांच करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है।जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान ने बताया कि विभाग ने 16 सैंपल भरे हैं, जिन्हें टेस्टिंग के लिए कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना, इको लैब चंडीगढ़ तथा ऊना स्थित विभाग की लैब को जांच के लिए भेजा गया है। उम्मीद है कि दस दिन के भीतर नतीजे आ जाएंगे, जिसके बाद रिपोर्ट सरकार को कार्रवाई के लिए भेज दी जाएगी। वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ प्रवीण धीमान ने कहा कि जल शक्ति विभाग के साथ मिलकर हमने 16 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए विभाग की क्षेत्रीय लैब धर्मशाला को भेजा गया है। जल्द ही नतीजे आ जाएंगे। सैंपल लेने वाली टीम में जल शक्ति विभाग के जेई अशोक कुमार, प्रदूषण विभाग के जेई गुरप्रीत अटवाल के अलावा सनोली की प्रधान जसबीर कौर, बीजेपी ऊना सचिव राजेश कौशल, मजारा के प्रधान कुलदीप संधू, मलूकपुर की प्रधान कमलजीत कौर, उपप्रधान तरसेम सिंह, वीनेवाल की प्रधान सुखराज कौर, उपप्रधान मजारा सतबीर सिंह, उपप्रधान वीनेवाल जीत सिंह, मनजिंदर सिंह, समाजसेवी दिलबाग सिंह, महेश मंगू, पवन दीवान, रिंकू धीमान, चरण कौर व जरनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।